Indore News: नवरात्रि में सोने के दाम में तेजी, जानें 22-24 कैरेट की ताजा कीमत

इंदौर. त्योहारी सीजन में सोने के भाव ने रफ्तार पकड़ ली है. गोल्ड खरीदारों को सोने के जेवर खरीदते समय थोड़ा सोचना पड़ सकता है, क्योंकि  4 अक्टूबर को एक बार फिर सोने के दाम ने तेजी दिखाई है.

इंदौर में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के भाव 71,150 रुपए हैं, वहीं एक दिन पहले इसके दाम 71,050 रुपए थे. अब 100 रुपए का उछाल दर्ज किया जा रहा है. इंदौर में 24 कैरेट सोने के दाम में भी उछाल देखा जा रहा है. इस शहर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 77,610 रुपए है, जबकि एक दिन पहले यह 77,600 रुपए था. 18 कैरट की बात करें तो आज 10 ग्राम 18 कैरेट सोने के दाम 58,210 रुपए हैं, वहीं एक दिन पहले यह 58,130 रुपए था.

सोने के भाव में उतार-चढ़ाव के पीछे कुछ अंतरराष्ट्रीय कारक भी शामिल हैं. कई बड़े शहरों में सोने के दाम इस प्रकार हैं: दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने का दाम 77,710 रुपए प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट सोने का भाव 71,250 रुपए प्रति 10 ग्राम है. कोलकाता में आज 24 कैरेट सोने का दाम 77,560 रुपए प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट सोने का भाव 71,100 रुपए प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में आज 24 कैरेट सोने का दाम 77,560 रुपए प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट सोने का भाव 71,100 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जयपुर में आज 24 कैरेट सोने का दाम 77,710 रुपए प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट सोने का भाव 71,250 रुपए प्रति 10 ग्राम है. लखनऊ में आज 24 कैरेट सोने का दाम 77,710 रुपए प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरट सोने का भाव 77,600 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें
अगर आप सोने के गहने खरीद रहे हैं, तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे ध्यान से देखकर और समझकर ही सोना खरीदें. जानकारी के अनुसार, सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इनमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें.

Tags: Indore news, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link