‘बिग बॉस 18’ के चक्रव्यूह में फंसे सलमान खान, कन्फेशन रूम में भाईजान के 3 रूप देख चकराए फैंस, VIDEO वायरल

नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 18’ कल 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर प्रसारित होना शुरू हो जाएगा. रियलिटी शो का नया सीजन पिछले सीजन के काफी अलग होने वाला है, क्योंकि इसमें बिग बॉस ‘समय’ के साथ खेलते नजर आएंगे. ‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट प्रोमो ने नेटिजेंस की दिलचस्पी बढ़ा दी है, जिसमें खुद सलमान खान ‘टाइम’ के चक्रव्यूह में फंसते दिख रहे हैं.

प्रोमो की शुरुआत में सलमान खान नजर आ रहे हैं, जो अपने भूतकाल और भविष्य से मुखातिब हो रहे हैं. भाईजान के सामने दो स्क्रीन दिख रहे हैं, जिनमें से एक में उनका यंगर वर्जन, दूसरे में ओल्डर वर्जन दिख रहा है. भाईजान का यंगर वर्जन उनसे पूछता है कि वे अभी किधर हैं, तो भाईजान खुद को कन्फेशन रूम में बताते हैं. वह उनसे पूछता है कि आप कौन सा कन्फेशन कर रहे हैं और क्या लफड़ा किया? इस पर सलमान खान कहते हैं कि न मैंने कुछ किया, न तूने कुछ किया. मैं अपने पास्ट को देख कर इतना झुंझलाया नहीं. इस पर दूसरी स्क्रीन पर भाईजान का भविष्य उनसे कहता है कि प्यार से समझा रहे हैं, थप्पड़ मार कर भी समझा सकते हैं.



Source link