‘जब वे हमें छोड़कर…’, अमिताभ बच्चन ने KBC 16 में किया खुलासा, बताया कैसे भुलाया था ‘पेट’ को खोने का गम

नई दिल्ली. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं. वह शो में अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से सुनाते रहते हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में अमिताभ बच्चन ने बताया कि कैसे उन्होंने एक बार अपने ‘पेट’ को खोने का गम भुलाया था.

‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के अपकमिंग एपिसोड में बेंगलुरु की थर्ड ईयर की कंप्यूटर साइंस स्टूडेंट अनन्या विनोद हॉट सीट पर नजर आएंगी. वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में विशेषज्ञता रखती हैं. इस दौरान, अमिताभ बच्चन एआई के प्रति अनन्या के समर्पण से काफी प्रभावित हुए. उन्होंने उनके प्रयासों की सराहना की.

‘उससे उबर पाना मुश्किल होता है’
बातचीत के दौरान अनन्या ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि उनके पास कोई पालतू जानवर है. इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘मेरे पास एक कुत्ता था, लेकिन जब वे गुजर जाते हैं, तो उस नुकसान से उबरना बहुत मुश्किल होता है. उसके बाद और पालतू जानवर रखना अजीब लगा. जया ने मुझसे कहा कि मैं और पालतू जानवर न रखूं, क्योंकि जब वे हमें छोड़कर चले जाते हैं तो यह बहुत निराशाजनक होता है. लेकिन पालतू जानवर परिवार का हिस्सा होते हैं.’



Source link