फरहान अख्तर ने शेयर कीं 120 Bahadur सेट से खास तस्वीरें, लद्दाख का खूबसूरत नजारा देख गार्डन-गार्डन हो जाएगा दिल

नई दिल्ली. फरहान अख्तर बॉलीवुड के टैलेंटेड सितारों में से एक हैं. वह एक्टर होने के साथ डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. फरहान अख्तर लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले अपनी अपकमिंग फिल्म ‘120 बहादुर’ का ऐलान किया था. इसके साथ ही फिल्म के कई पोस्टर्स की झलक भी दिखाई.

अब फरहान खान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘120 बहादुर’ फिल्म के सेट से बीटीएस तस्वीरों की झलक साझा की, जिसमें लद्दाख का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है. ये तस्वीरें न केवल फिल्म के निर्माण को उजागर करती हैं, बल्कि दर्शकों की उम्मीदों को और भी बढ़ा देती हैं. इस मूवी में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी PVC का किरदार निभा रहे हैं. ‘120 बहादुर’ फिल्म 1962 भारत-चीन वॉर पर आधारित होगी.



Source link