‘गदर’ ठुकराने वाला सुपरस्टार, 21 में साइन की 75 फिल्में, सलमान खान ने मूवी से किया बाहर, 1 गलती से हुआ करियर तबाह

02

हम गोविंदा की बात कर रहे हैं, जिन्होंनें अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर दी हैं. उन्होंने 1986 में फिल्म इल्जाम से डेब्यू किया था, जिसके बाद आई ‘लव 86’ भी सफल रही थी. उन्होंने 130 से ज्यादा हिट फिल्मों में काम किया था, जिनमें ‘आंखें’, ‘राजा बाबू’, ‘कुली नंबर 1’ और ‘हीरो नंबर 1’ शामिल है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गोविंदा ने एक बार दावा किया था कि उन्होंने 21 साल में 75 फिल्में साइन की थीं. (फोटो साभार: Instagram@govinda_herono1)

Source link