जब खुद डिलीवरी ब्वॉय बने Zomato के करोड़पति CEO दीपिंदर गोयल

नई दिल्ली. अक्सर ये कहा जाता है कि काम कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता है. यह बात ऑनलाइन ऑर्डर पर खान-पान का सामान पहुंचाने वाले प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के सीईओ दीपिंदर गोयल (Zomato CEO Deepinder Goyal) ने साबित कर दी. रविवार (6 अक्टूबर) को गोयल खुद फूड डिलीवरी करने पहुंचे और उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी.

गोयल ने डिलीवरी ब्वॉय बनने पर अपने अनुभव को वीडियो पोस्ट कर शेयर किया है. गोयल लिखते हैं, ”मेरे दूसरे ऑर्डर के दौरान, मुझे एहसास हुआ कि हमें सभी डिलीवरी पार्टनर्स के कामकाजी हालात सुधारने के लिए मॉल्स के साथ और करीब से काम करने की जरूरत है. मॉल्स को भी डिलीवरी पार्टनर्स के प्रति ज्यादा मानवीय होना चाहिए.”

मॉल के मेन एंट्रेंस के जरिए नहीं मिली एंट्री 
वीडियो में गोयल जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की लाल वर्दी में मॉल के एंट्री गेट पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में ऑर्डर पिक अप करते समय उन्हें सीढ़ियों का इस्तेमाल करने को कहा गया. उन्‍हें मॉल के अंदर मेन एंट्रेंस के जरिए जाने की अनुमति नहीं दी गई. वीडियो में आगे वह सीढ़ियों से तीसरी मंजिल पर रेस्टोरेंट तक पहुंचते हैं. वह बाकी डिलीवरी ब्‍वॉयज के साथ फर्श पर बैठकर बातचीत करते दिख रहे हैं.



Source link