Video: सैफ अली खान ने क्यों बनवाया था करीना कपूर के नाम का टैटू? कपिल शर्मा के शो में खुल गया बड़ा राज

नई दिल्ली. करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को लगभग 12 साल हो चुके हैं. दोनों ने शादी से पहले कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था. यहां तक कि सैफ अली खान ने शादी से पहले अपने हाथ पर करीना कपूर के नाम का टैटू भी बनवाया था. अब करीना कपूर ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में खुलासा किया कि सैफ अली खान ने टैटू बनवाने का फैसला क्यों लिया था.

करीना कपूर और करिश्मा कपूर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में मेहमान बनकर पहुंचेंगी. शो से एक प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें करीना कपूर पति सैफ अली खान को लेकर बात करती नजर आती हैं.

करिश्मा की इस आदत से इरिटेट होती हैं करीना
वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा, करीना कपूर से करिश्मा कपूर को लेकर सवाल करते हैं. वह पूछते हैं कि इनकी कोई एक आदत जो आपको बहुत इरिटेट करती है. जवाब में करीना कपूर कहती है, ‘ये (करिश्मा कपूर) तैयार होने में बहुत टाइम लगाती है.’ इसके बाद कपिल शर्मा पूछते हैं, ‘आपके बच्चे ज्यादा शरारती हैं या फिर बच्चों के पापा?’ इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं, ‘आपको तो पता होगा कितनी बार शो में आ चुके हैं.’

Kapoor sisters as upcoming guest in kapil’s show
byu/SB0299 inBollyBlindsNGossip

Source link