अमिताभ बच्चन से रहा अफेयर, गुपचुप शादी की उड़ी अफवाह, 69 की उम्र में सिंदूर क्यों लगाती हैं रेखा? जानें

01

नई दिल्ली: रेखा भारतीय सिनेमा की बेहद हसीन एक्ट्रेस हैं, जो दशकों से अपनी अदाओं से लोगों का मन मोह रही हैं. वे करोड़ों चाहनेवालों के बावजूद 69 की उम्र में अकेले जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं. पति मुकेश अग्रवाल के गुजरने के 3 दशक बाद भी शादी नहीं की, लेकिन आज भी जब किसी इवेंट में पहुंचती हैं, तो किसी सुहागन की तरह मांग में सिंदूर भरे नजर आती हैं. उन्हें हाल में एक इवेंट में सिंदूर लगाए हुए देखा गया, लेकिन वे बिना दूसरी शादी के सिंदूर क्यों लगाती हैं? क्या उन्होंने अपने पसंदीदा शख्स से गुपचुप शादी की है? आइए, सच जानते हैं. (फोटो आभार: [email protected]_aalu)

Source link