‘वह मेरे सिर्फ…’, वाजिद खान की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए साजिद, भाई की याद में लॉन्च किया ‘जश्न-ए-गजल’ एल्बम

नई दिल्ली. फेमस म्यूजिक कंपोजर साजिद खान ने अपने भाई वाजिद खान के साथ मिलकर कई सुपरहिट गाने दिए हैं. दोनों की जोड़ी बॉलीवुड के शानदार कंपोजर्स में से एक रही है. हालांकि, साल 2020 में वाजिद खान के निधन के बाद ये जोड़ी टूट गई. आज यानी 7 अक्टूबर को वाजिद खान की बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर साजिद खान ने अपने दिवंगत भाई की याद में ‘जश्न-ए-गजल’ एल्बम रिलीज किया है.

‘जश्न-ए-गजल’ एल्बम में 10 गजलें हैं. इसमें भारतीय शास्त्रीय और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े नामचीन कलाकारों की आवाज है. इनमें पद्म श्री उस्ताद अहमद हुसैन, पद्म श्री कविता कृष्णमूर्ति, शान, मुस्कान, पापोन, पद्मश्री हरिहरन, पद्मश्री अनूप जलोटा, मोहम्मद वकील, सायली कांबले और नीति दिनेश जैन शामिल हैं.



Source link