Bigg Boss 18: ‘देश छोड़ दो…’ ज्योतिष ने 8 दिन पहले किया था सिद्धू मूसेवाला को आगाह, तेजिंदर बग्गा का दावा

नई दिल्ली. टीवी के सबसे चर्चित शोज में से एक बिग बॉस का सीजन 18 लेकर सलमान खान आ गए हैं. घर में पहुंचे कंटेस्टेंट्स ने शुरुआत धमाकेदार की. पहले दिन से ही जहां घरवालों के बीच टकराव देखने को मिल रहा है. वहीं, शो में दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत से जुड़ा दावा भी सुनने को मिला है. भारतीय जनता पार्टी के जाने-माने राजनेता तजिंदर सिंह बग्गा ने कुछ ऐसा बता डाला, जिसके बाद से हर कोई हैरान है. तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का दावा है कि एक ज्योतिष ने सिद्धू मूसेवाला को 8 दिन पहले आगाह किया था.

तेजिंदर बग्गा ने लेटेस्ट एपिसोड में इस बात का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उन्हें पहले ज्योतिष विद्या पर विश्वास नहीं था, लेकिन बाद में उन्हें होने लगा. उन्होंने बताया कि सिद्धू मूसेवाला की दुखद मौत थी, जिसने मुझे ज्योतिष को पूरी तरह से अपनाने और बिना किसी सवाल के उस पर विश्वास करने के लिए प्रेरित किया.

जब ज्योतिष दोस्ती से पूछा, सिद्धू मूसेवाला से क्यों मिले?
गुणरत्न से बात करते हुए, तेजिंदर बग्गा ने साझा किया. मेरे एक ज्योतिष मित्र हैं, जिनका नाम रुद्र है. मैंने सिद्धू मूसेवाला के साथ उनकी एक तस्वीर देखी, इसलिए मैंने पूछा कि वह सिद्धू से क्यों मिले? उन्होंने मुझे बताया कि सिद्धू उन्हें अपनी कुंडली दिखाने आए थे, ये ,सुनने के बाद पहले तो मुझे हैरानी हुई, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि सिद्धू ऐसी बातों पर विश्वास करते हैं.

ज्योतिष ने दी थी देश छोड़ने की सलाह
तेजिंदर ने आगे कहा, ‘मेरे दोस्त ने बताया कि सिद्धू ने उनके साथ चार घंटे बिताए. रुद्र ने सिद्धू को देश छोड़ने की सलाह देते हुए चेतावनी दी कि उन पर खतरा मंडरा रहा है. मैंने अपने दोस्त से पूछा कि क्या उसने सिद्धू को बताया था कि उसकी जान को खतरा हो सकता है? लेकिन उसने कहा, ‘ज्योतिष में हम सीधे तौर पर यह नहीं कह सकते कि किसी की जान खतरे में है, लेकिन मैंने उसे देश छोड़ने की चेतावनी दी थी.’

8 दिन बाद वो मर गया, और फिर…
उन्होंने आगे बात करते हुए बताया कि सिद्धू की 8 या 9 तारीख के आस-पास देश से बाहर जाने की योजना थी…’ तेजिंदर बग्गा ने आगे कहा, ‘मैं सोच में पड़ गया. मैं सोचने लगा कि महीने का 15-20 करोड़ रुपये कमाने वाला कोई व्यक्ति, ज्योतिष की सलाह पर देश कैसे छोड़ सकता है? मैं उसकी जगह होता तो ऐसा नहीं करता लेकिन भाई 8 दिन बाद वो मर गया. मैंने तुरंत अपने दोस्त को फोन किया और कहा कि वो मुझे भी कोई सलाह दे. उस पल से, मैंने कुंडली पर आंख मूंदकर विश्वास करना शुरू कर दिया.

मई 2022 में हुई थी घटना
आपको बता दें, 29 मई 2022 के दिन सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से भूनकर मौत कर दी गई थी. सिद्धू मूसेवाला की मौत की खबर ने उनके फैंस और पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.

Tags: Bigg boss, Sidhu Moose Wala

Source link