‘ये फैसला बहुत कठिन था, लेकिन…’, Jigra की रिलीज से पहले करण जौहर ने उठाया बड़ा कदम, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली. फिल्ममेकर करण जौहर हर अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस तले हर साल कई फिल्में रिलीज करते हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस में बनी ‘जिगरा’ अगले कुछ दिनों में रिलीज होने वाली है, जिसमें आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगी. इसकी रिलीज से पहले करण जौहर ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि अब उनकी फिल्मों की प्री-रिलीज स्क्रीनिंग नहीं होगी.

करण जौहर ने अब अपनी फिल्मों की रिलीज पहले स्क्रीनिंग बंद करने का फैसला किया है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी हुई, जिसमें लिखा है, ‘पिछले कई सालों से आप धर्मा प्रोडक्शंस के साथ मजबूती से खड़े रहे और हमारी फिल्मों को सपोर्ट किया. हमारी जीत का जश्न मनाया है. आप सभी का हम पर भरोसा हमारी जर्नी का प्रेरणास्रोत रहा है. इस मौके पर हम आप सभी को दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं. हर कवरेज, रिव्यू और फीडबैक हमारे लिए अनमोल रही है और इस वजह से हमारी फिल्मों को दूर-दूर तक ऑडियंस तक पहुंचाने में मदद मिली है.’

फिल्मों की नहीं होगी प्री-रिलीज स्क्रीनिंग
प्रेस रिलीज में आगे लिखा, ‘हमें अपने तरीकों को बदलने की जरूरत है. काफी विचार-विमर्श के बाद हमने यह फैसला लिया है कि हम अपनी आने वाली फिल्मों के लिए प्री-रिलीज स्क्रीनिंग नहीं करेंगे. यह फैसला लेना हमारे लिए बहुत मुश्किल था. लेकिन हमारे लिए यह एक जरूरी कदम है ताकि हर दर्शक, जिसमें हमारे मीडिया के दोस्त भी शामिल हैं, हमारी फिल्मों को वैसे ही देख सकें, जैसे उन्हें अनुभव करने के लिए बनाया गया है. हमें विश्वास है कि इससे सभी के लिए सिनेमा को लेकर रोमांच बना रहेगा.’

करण जौहर ने जारी किया प्रेस नोट.

अब रिलीज के दिन ही होगी स्क्रीनिंग
प्रेस नोट के आखिर में लिखा है, ‘हम समझते हैं कि समय पर रिव्यूज कितने महत्वपूर्ण होते हैं और इसकी हमारी फिल्मों की सक्सेस में क्या भूमिका होती है. इसलिए हमें यह ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम अपनी हर फिल्म की रिलीज के दिन ही प्रेस के लिए स्क्रीनिंग का आयोजन करेंगे. हम सभी मीडिया कर्मियों का इन स्क्रीनिंग्स में शामिल होने के लिए हार्दिक स्वागत करते हैं.’

इस दिन रिलीज होगी ‘जिगरा’
बता दें कि करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस में बनी ‘जिगरा’ रिलीज के लिए तैयार है. यह मूवी 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ‘जिगरा’ में आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैना नजर आएंगे. फिल्म की कहानी भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिल चुकी है. ‘जिगरा’ का डायरेक्शन वसन बाला ने किया है.

Tags: Alia Bhatt, Entertainment news., Karan johar

Source link