मेकअप के लिए शूटिंग रुकवा देतीं थी सुहाना खान, वेदांग रैना ने खोली पोली, बताया खुशी कपूर की कौन सी आदत है नापसंद

नई दिल्ली. वेदांग रैना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके करियर की दूसरी फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में वो आलिया भट्ट संग नजर आने वाले हैं. इन दिनों वेदांग रैना ‘जिगरा’ के प्रमोशन में जी-जान से जुटे हुए हैं. प्रमोशन के एक इवेंट के दौरान उन्होंने अपनी पहली को-स्टार सुहाना खान और खुशी कपूर के बारे में बात करते हुए दोनों की उन आदतों का जिक्र किया जो उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं है.

गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में वेदांग रैना से पूछा गया था कि उन्हें सुहाना खान और खुशी कपूर की कौन सी आदत अच्छी लगती हैं और उन्हें उन दोनों की कौन सी आदत ना पसंद है. एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए शाहरुख खान की लाडली का राज खोल दिया.

सुहाना की टीम रुकवा देती थी शूटिंग
वो कहते हैं कि सुहाना अपने आस-पास के सभी लोगों के साथ बहुत अच्छे से पेश आती हैं और उन्हें उनकी ये आदत बहुत अच्छी लगती है. एक्ट्रेस की बुरी आदत के बारे में बात करते हुए वेदांग ने कहा कि वो मेकअप के लिए बहुत समय लेती हैं. ‘द आर्चीज’ के सेट पर वो सारे लड़के 15 मिनट में तैयार रहते थे, लेकिन फिर उन्हें सुहाना के लिए 40 मिनट इंतजार करना पड़ता था.

कभी-कभी सुहाना खान की मेकअप टीम उनके टाइम पर तैयार न होने की वजह से शूटिंग रुकवा देती थी. हालांकि, वेदांग का मानना है कि उसमें सुहाना खान की गलती नहीं थी. फिल्म में उनका किरदार ही वैसा था.

खुशी कपूर की बताई खूबियां और कमियां
रूमर्ड गर्लफ्रेंड खुशी कपूर के बारे में बात करते हुए वेदांग कहते हैं वो बहुत पोलाइट हैं और सब से बहुत प्यार से पेश आती हैं और एक्ट्रेस की यही आदत उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है. वेदांग रैना के मुताबिक खुशी कपूर कभी-कभी अपनी काबिलियत पर शक करती हैं जो उन्हें बिलकुल पसंद नहीं है.

Tags: Aalia bhatt, Entertainment news., Khushi Kapoor, Suhana Khan

Source link