नई दिल्ली. देश के सबसे चहेते उद्योगपतियों में से एक रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं हैं. बुधवार की रात मुंबई एक ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांसे लीं. 86 वर्षीय रतन टाटा के निधन पर बिजनेस जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. आनंद महिंद्रा व गौतम अडानी जैसे दिग्गज उद्योगपतियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने एक्स पर लिखा, “भारत ने एक महान, दूरदर्शी व्यक्ति को खो दिया है जिसने आधुनिक भारत की राह को फिर से परिभाषित किया. रतन टाटा सिर्फ एक बिजनेस लीडर नहीं थे – उन्होंने अखंडता, करुणा और व्यापक भलाई के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के साथ देश की भावना को मूर्त रूप दिया. उनके जैसे महापुरुषों की चमक कभी फीकी नहीं पड़ती.”
लेजेंड्स अमर होते हैं
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने लिखा, “मुझे रतन टाटा की अनुपस्थिति स्वीकार करने में कठिनाई हो रही है. भारत की अर्थव्यवस्था ऐतिहासिक प्रगति के कगार पर खड़ी है. और इस मुकाम तक पहुंचने में रतन टाटा के जीवन और कार्यों का बहुत बड़ा योगदान है. इस समय, उनका मार्गदर्शन और परामर्श अमूल्य होता. लेकिन उनके जाने के बाद, अब हमारा कर्तव्य है कि हम उनके आदर्शों का अनुसरण करें. क्योंकि वे ऐसे व्यवसायी थे जिनके लिए वित्तीय समृद्धि और सफलता का सबसे बड़ा उपयोग वैश्विक समुदाय की सेवा में होता था. अलविदा…श्री टाटा. आपको भुलाया नहीं जाएगा, क्योंकि लेजेंड्स अमर होते हैं.”
टाइटन अब नहीं रहा
आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने एक्स पर लिखा, “घड़ी की सुई थम गई है. टाइटन अब नहीं रहा. रतनटाटा नैतिक नेतृत्व, ईमानदारी और परोपकार का एक प्रतीक थे, जिन्होंने व्यापार जगत और उससे परे अपनी अमिट छाप छोड़ी है. वे हमारी यादों में हमेशा ऊंचा उड़ते रहेंगे. श्रद्धांजलि.
अद्भुत सोच के धनी
बायोकॉन लिमिटेड की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने लिखा, “यह सबसे दुखद समाचार है – वह व्यापार जगत के सबसे बड़े प्रतीक थे. मुझे उनका साथ पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. कितने महान व्यक्ति और अद्भुत सोच के धनी थे. ॐ शांति”
Tags: Business news, Ratan tata
FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 01:12 IST