‘जिसके जैसी…’ रुपाली गांगुली ने शेयर किया रतन टाटा का वीडियो, बिजनेस की नहीं, इस चीज की कायल थीं एक्ट्रेस

मुंबई. रतन टाटा हमारे बीच नहीं रहे. उनके निधन पर न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने बल्कि पूरे देश के आम लोगों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ रतन टाटा का अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम संस्कार के बाद एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने एक वीडियो शेयर किया और इंस्टा स्टोरी पर भी कई तस्वीरें शेयर कीं. इसमें उन्होंने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए और उनके किए सबसे प्यारे की झलक दिखाई. रुपाली ने इस साल जून में भी रतन टाटा के एक कारनामे की सराहना करते हुए पोस्ट शेयर की थी.

रुपाली गांगुली ने जो वीडियो शेयर किया है, इसमें उनकी कई तस्वीरें हैं और उनके साथ उनकी अचीवमेंट्स हैं. रुपाली ने इसके माध्यम से बताया कि रतन टाटा ने सिर्फ भारत को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को इंस्पायर किया. इसके अलावा उन्होंने रतन टाटा के दिल छू लेने वाले पहलुओं के बारे में भी बताया. उन्होंने लिखा कि रतन टाटा ने मुंबई के महालक्ष्मी में चौबीस घंटे खुले रहने वाला एक एनिमल हॉस्पिटल खुलवाया.



Source link