Star Health के 3.1 करोड़ यूज़र्स का डेटा लीक, हैकर्स ने बिक्री के लिए पेश की लोगों की निजी डिटे

Star Health Data Leak: स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी से करोड़ों यूज़र्स का डेटा लीक हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 3.1 करोड़ ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी लीक हो गई है. इस डेटा लीक में मोबाइल नंबर, पैन कार्ड डिटेल्स, लोगों का पता और मेडिकल कंडीशन्स जैसी संवेदनशील जानकारी शामिल है.

डेटा लीक का कारण

इस डेटा लीक के पीछे एक हैकर का हाथ बताया जा रहा है, जिसने दावा किया है कि कंपनी के चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर (CISO) ने यह डेटा बेचा है. इस घटना के बाद कंपनी ने एक फॉरेंसिक जांच शुरू की है और सरकारी और नियामक अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है.

डेटा लीक की जानकारी

लीक हुई जानकारी में ग्राहकों के मोबाइल नंबर, पैन कार्ड डिटेल्स, पते और मेडिकल कंडीशन्स शामिल हैं. हैकर ने इस डेटा को टेलीग्राम चैटबॉट्स के माध्यम से साझा किया और बाद में एक वेबसाइट – Starhealthleak.st पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया. 

हैकर्स ने क्या कहा?

हैकर्स ने इस डेटा को बिक्री के लिए उपलब्ध कराने के बाद अपनी वेबसाइट पर लिखा कि, “मैं स्टार हेल्थ इंडिया के सभी कस्टमर्स और इंश्योरेंस क्लेम का डेटा लीक कर रहा हूं और ये लीक डेटा मुझे स्टार हेल्थ और उससे जुड़ी इंश्योरेंस कंपनियों ने स्पॉन्सर किए हैं. उन्होंने ये डेटा सीधा मुझे बेचा है. आप मेरे द्वारा नीचे दिए गए टेलीग्राम बॉट पर इन लीक डेटा को चेक कर सकते हैं.”

कंपनी की प्रतिक्रिया

स्टार हेल्थ ने इस घटना के बाद एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी ऑपरेशन्स पर इस घटना का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और वे इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं. कंपनी ने मद्रास हाई कोर्ट में भी इस मामले को उठाया है और कोर्ट ने सभी संबंधित पक्षों को लीक हुई जानकारी को हटाने का आदेश दिया है.

ग्राहकों के लिए सलाह

इस घटना के बाद, स्टार हेल्थ ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखें. कंपनी ने यह भी कहा है कि वे इस मामले में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और जल्द ही इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

BGMI का नया एंटी-चीट सिस्टम: अब चीटर्स की खैर नहीं!

Source link