मुंबई. कुमार गौरव का जन्म 11 जुलाई 1960 को लखनऊ में हुआ था. उनके बचपन का नाम मनोज था. स्कूलिंग शिमला से हुई. पढ़ाई पूरी होते ही पिता से कहा कि वह एक्टिंग करेंगे. पिता राजेंद्र कुमार ने उन्हें राजकपूर के पास भेजा. राजकपूर उस समय सत्यम शिवम सुंदरम बना रहे थे. कुमार गौरव ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर फिल्म में काम किया. इसके बाद उन्होंने पिता से फिल्म करने की इच्छा जताई लेकिन स्क्रीन टेस्ट में फेल हो गई. एक्टिंग क्लासेस लीं. फिर उनके पिता ने फिल्म बनाई ‘लव स्टोरी.’ फिल्म की एक्ट्रेस विजयता पंडित थीं. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई लेकिन कुमार गौरव का स्टारडम हमेशा के लिए डूब गया.
एक्ट्रेस विजयता पंडित ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा, ‘लव स्टोरी फिल्म प्यार की कहानी थी. मैं सिर्फ 14 साल की थी. बंटी यानी गुमार गौरव पहला लड़का था जिसको मैंने पहली बार फिल्म में गले लगाया था. यह अनुभव मेरे लिए नया था. निजी जिंदगी में हमारा भी प्यार हो गया. पहली बार मैंने ऐसे लड़के को देखा था जो मुझे टच कर रहा था. फिल्म की शूटिंग कश्मीर में शुरू हो गई थी. बंटी मेरे
पीछे-पीछे घूमता रहता था. कभी गाना सुनाता था तो कभी मेरे साथ हाथ पकड़कर डांस करता था. मेरे साथ सेट पर मेरी बड़ी बहन माया रहती थी. वो मुझे बंटी के साथ घूमने-फिरने से रोकती थीं. फिर भी प्यार तो प्यार ही होता है.’
विजयता आगे बताती हैं ‘कुमार गौरव के पिता राजेंद्र कुमार को हमारे प्यार की भनक लग गई. वो फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे. उनको हमारा प्यारा पसंद नहीं था, इसलिए नाराज रहते थे. मुझे कई बार महसूस हुआ कि वह मुझसे नाराज हैं. फिल्म के बीच में रात में बंटी को डांटा करते थे कि ‘तुम काम करेगो तो कुछ होगा, अभी से प्यार करोगे तो क्या होगा, करियर कैसे आगे बढ़ेगा. तुम मेरे राजकुमार हो, मैं तुम्हारे लिए राजकुमारी लाऊंगा. पैसे वाली खानदानी लड़की से शादी करूंगा. बंटी जवाब में कहता था कि वह मुझसे प्यार करता है. दोनों के बीच बहस होती थी. उनकी बातें सुनकर मैं डर गई थी. सोचती रहती थी कि मुझे बंटी को प्यार नहीं करना लेकिन दिल है कि मानता नहीं वाली स्थिति हो गई. यह मेरी जिंदगी का पहला प्यार था.’
फिल्म की शूटिंग के बीच कुमार गौरव की हुई रीमा कपूर से इंगेजमेंट
जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देख चुकीं विजयता ने आगे बताया, ‘आधी फिल्म बन चुकी थी और हमारे बीच प्यार हो चुका था. राजेंद्र कुमार ने राजकपूर की बेटी रीमा कपूर से कुमार गौरव की इंगेजमेंट करवा दी. मैं उस फंक्शन में शामिल भी हुई थी. मैंने देखा कि डायमंड जड़ी बड़ी सी अंगूठी रीमा ने बंटी को दी है. मैंने कहा कि यह बहुत ही खूबसूरत अंगूठी है, इतना सुनते ही वह नाराज हो गया और उसे उतारने लगा लेकिन मैंने उसे समझाया. रीना रॉय वहीं पास में खड़ी थीं. उन्होंने मेरी बहन सुलक्षणा से कहा कि दोनों का प्यार बहुत गहरा हो गया है. फिल्म रिलीज हुई तो सुपर-डुपर हिट साबित हुई.’
जब कुमार गौरव ने खाई झूठी कसम
‘बंटी ने इंगेजमेंट के बाद मेरे घर आना शुरू कर दिया. मैं कभी उसके घर नहीं गई लेकिन वो मुझसे मिलने आता था. मेरे मम्मी-डैडी परेशान थे. वो पूछते थे कि बंटी यहां क्यों आता है जब इसकी सगाई हो चुकी है. डैडी कहते थे कि मैं राजेंद्र कुमार के घर जाऊंगा और कहूंगा कि आपका बेटा मेरे घर आता है. मैंने डैडी से कहा कि उनके घर नहीं जाना वर्ना धक्के मारकर निकलवा देंगे. मां से नहीं रहा गया. उन्होंने एक दिन बंटी से पूछ लिया कि बेटा! आपकी तो सगाई हो चुकी है तो फिर आप मेरी बेटी से मिलने क्यों आते हैं? कुमार गौरव ने जवाब दिया कि मेरी सगाई जरूर हो चुकी है लेकिन मैं शादी तो विजयता से ही करूंगा. मां ने पूछा कि शादी कैसे करोगे जब तुम्हारी इंगेजमेंट पहले ही हो गई है. कुमार गौरव ने कहा कि मैं अपने पैरेंट्स से बात करूंगा और शादी करूंगा. मेरी मां कृष्ण भक्त थीं. उन्होंने दीक्षा ली थी. वह दिन में 16 माला करती थीं. मेरी मां ने कहा कि अगर तुम शादी करोगे तो तुम माला लेकर कसम खाओ. कुमार गौरव ने कसम खाई. हम लोग सब हैरान गए. थोड़े दिन बाद पता चला कि उसने रीमा कपूर से इंगेजमेंट तोड़ दी है और नम्रता दत्त से शादी कर ली है.’
Tags: Bollywood actors, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 12:55 IST