Bigg Boss 18: वीकेंड के वार पर फिर भिड़े विवियन-चाहत, क्यों सलमान कह बैठे- ‘गुणरत्न खुश हुआ’

नई दिल्ली. बिग बॉस के नए सीजन का आगाज हो चुका है. शो का पहला हफ्ता दर्शकों को खूब पसंद आया है.इस बीच आज यानी 12 अक्टूबर को पहला वीकएंड का वार होने वाला है, जिसमें सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हुए दिखेंगे. वीकेंड के वार का छोटा सा टीजर जारी किया गया है, जिसमें सलमान खान बाकी सदस्यों के साथ हंसी-मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ‘बिग बॉस 18’ के प्रोमो से पता चलता है कि इस बार ‘वीकेंड का वार’ एक हाई वोल्टेज ड्रामा के साथ शुरू होगा, जिसमें एक्टर विवियन डीसेना और चाहत पांडे एक बार फिर लड़ते हुए दिखाई देने वाले हैं.

दरअसल, कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया जाएगा, जिसमें उन्हें अपने सह-घरवालों द्वारा पहने गए मुखौटे को हटाना होगा. शहजादा धामी और अरफीन खान अविनाश मिश्रा द्वारा पहने गए ‘मुखौटे’ को हटाएंगे. अरफीन को यह कहते हुए सुना जाता है कि अविनाश घमंडी है और उसे अहंकार और रवैये की समस्या है.

विवियन और चाहत एक-दूसरे का मास्क हटाते नजर आएंगे और शो के होस्ट सलमान खान के सामने तीखी नोकझोंक हो जाएगी. वीकेंड के वार में शो के होस्ट सलमान खान घर के सदस्य गुणरत्न सदावर्ते से कुछ सवाल पूछते नजर आते हैं, घर के सदस्य द्वारा मिले जवाब में सलमान खान और घर के बाकी सदस्य अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.



Source link