नई दिल्ली. मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर आई है. चालू वित्त वर्ष सरकारी खजाने के लिए बेहतर साबित हो रहा है. सरकार की टैक्स से आय लगातार बढ़ रही है. चालू वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में 10 अक्टूबर तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 18 फीसदी ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. हाल ही जारी हुए सरकारी डेटा के मुताबिक, इस वित्त वर्ष में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 18.3 फीसदी बढ़कर लगभग 11.25 लाख करोड़ रुपये हो गया.
इसमें पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन के अंतर्गत 5.98 लाख करोड़ रुपये और कॉर्पोरेट टैक्स कलेक्शन के तहत 4.94 लाख करोड़ रुपये शामिल हैं. इसके अलावा,सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स (STT) 30,630 करोड़ रुपये रहा, जबकि अन्य टैक्सेज (इक्विलाइजेशन लेवी और गिफ्ट टैक्स समेत) से 2,150 करोड़ रुपये हासिल हुए.
2.31 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक साल पहले इसी अवधि के दौरान 9.51 लाख करोड़ रुपये का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन जुटाया था. सालाना आधार पर यह 1.74 लाख करोड़ की बढ़ोतरी को दर्शाता है. 1 अप्रैल से 10 अक्टूबर के बीच 2.31 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया, जो 46 फीसदी की बढ़ोतरी को दिखाता है.
ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 22.3 फीसदी बढ़ा
ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 22.3 फीसदी बढ़कर 13.57 लाख करोड़ रुपये हो गया. इसमें 7.13 लाख करोड़ रुपये का पीआईटी (पर्सनल इनकम टैक्स) और 6.11 लाख करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स शामिल है. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्सेज से 22.07 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.
एसटीटी कलेक्शन 87 फीसदी बढ़ा
इस वित्त वर्ष में अब तक रिफंड को एडजस्ट करने के बाद कॉर्पोरेट टैक्स कलेक्शन 11 फीसदी बढ़कर 4.94 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि रिफंड के बाद पर्सनल इनकम टैक्स प्राप्तियां 5.98 लाख करोड़ रुपये रहीं, जो 23 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाती है. इस वित्तीय वर्ष में अब तक एसटीटी कलेक्शन 87 फीसदी बढ़कर 30,630 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 16,373 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था.
Tags: Direct tax, Income tax, Income tax department
FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 19:05 IST