कोरोना काल कौढ़ियों के भाव मिल रहा था ये शेयर, आज कीमत 7वें आसामान पर

Multibagger Share: शेयर बाजार में एक चवन्नी शेयर, मल्टीबैगर साबित हुआ है. इस स्टॉक ने 4 साल में निवेशकों का पैसा सात गुना कर दिया. ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस, शेय बाजार के उन चुनिंदा मल्टीबैगर शेयरों में से एक है जिसने निवेशकों की चांदी कर दी. कोरोना काल में यह शेयर कौढ़ियों के भाव मिल रहा था लेकिन आज इसकी कीमत आसमान छू रही है. पिछले चार सालों में ब्लू क्लाउड के शेयर की कीमत में 1,335 प्रतिशत तक बढ़ी है. यह शेयर अक्टूबर 2020 में ₹11.4 पर ट्रेड कर रहा था लेकिन आज इसकी कीमत ₹162 है. वहीं, पिछले तीन वर्षों में, स्टॉक में 1,244 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ें- सोना-चांदी और प्रॉपर्टी सब भूले लोग, जानिए कहां लगाए बचत के 24000 करोड़, टुकड़ों में जमा किया पैसा

एक साल में भी जबरदस्त रिटर्न

4 साल छोड़िये एक साल की अवधि में भी ब्लू क्लाउड के स्टॉक का प्रदर्शन जबरदस्त रहा. पिछले एक साल में इस पेनी स्टॉक में 99 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली. वहीं, साल 2024 में अब तक यह स्टॉक 180 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है. अब भी इस शेयर में पॉजिटिव मोमेंटम बना हुआ है.

क्या है 52 सप्ताह का रिकॉर्ड हाई

यह मल्टीबैगर स्टॉक इस साल जुलाई में ₹261 का रिकॉर्ड हाई लगा चुका है. मौजूदा भाव के आधार पर यह अपने हाई से 37 प्रतिशत से नीचे कारोबार कर रहा है. वहीं, इस शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर ₹46.08 है. फिलहाल, यह अपने इस लो लेवल से 250 फीसदी के ऊपर ट्रेड कर रहा है.

ब्ल्यू क्लाउड सॉफ्टटेक सॉल्युशन, एक स्मॉलकैप आईटी कंपनी है, जो अब AI बेस्ड ऐपलिकेशन पर फोकस कर रही है. यह कंपनी विशेष रूप से साइबर सिक्योरिटी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस प्रॉड्क्टस पर काम कर रही है.

(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)

Tags: Business news, Multibagger stock, Stock market today

Source link