नई दिल्ली. अगर आप दक्षिण भारत के मंदिरों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) का ‘कर्नाटक भारत गौरव दक्षिण यात्रा’ टूर पैकेज बुक करना चाहिए. इस पैकेज में आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज के तहत कर्नाटक सरकार 5 हजार रुपये सब्सिडी भी देगी. इस पैकेज में ट्रेन टिकट, बस सेवा, होटल में ठहरना, खाना, इंश्योरेंस आदि शामिल हैं.
यहां जानें पैकेज डिटेल
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम Karnataka Bharat Gaurav Dakshina Yatra है. इस टूर पैकेज की शुरुआत मैसूर से होगी.
From the gentle waves embracing Vivekananda Rock to the stunning details of Meenakshi Temple, embark with us on an exploration of India’s spiritual marvels.
Book IRCTC’s all inclusive tour today!https://t.co/STVChR2bBG@tntourismoffcl @KeralaTourism @tourismgoi @RailMinIndia pic.twitter.com/Ghfy1kWpgU
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) October 11, 2024