फेस्टिवल सीजन में वंदेभारत, राजधानी जैसी यह सुविधा साधारण ट्रेनों में भी

नई दिल्‍ली. त्‍यौहारी सीजन में ट्रेनों में मारामारी रहती है. ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्‍या कई गुन बढ़ जाती है. ऐसे में सबसे ज्‍यादा खराब हालात टॉयलेट के होते हैं. वंदेभारत, राजधानी शताब्‍दी जैसी ट्रेनों में सफर करने वालों को भले ही इस तरह की परेशानी न होती है, लेकिन मेल-एक्‍सप्रेस में टॉयलेट इतने गंदे हो जाते हैं कि इस्‍तेमाल करना मुश्किल हो जाता है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल सीजन में बड़ा फैसला लिया है, जानें आपको इससे क्‍या फायदा होगा?

पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनंसपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार जोन द्वारा गोरखपुर तथा लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों पर स्वच्छता पखवाड़ा-2024 का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में, लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के टॉयलेट की साफ सफाई की साफ-सफाई की जा रही है. लंबी दूरी की ट्रेनों को प्राथमिकता दी जा रही है. इस तरह यात्रा के दौरान बीच-बीच में टॉयलेट की सफाई की जा रही है.

ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से टीटी ने पूछा, टिकट कहां है, करीब 6000 का एक ही जवाब, सुनकर सभी हुए हैरान, आप भी जानें

बीच स्‍टेशनों में सफाई

सामान्‍य तौर पर वंदेभारत, राजधानी, शताब्‍दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में चलती ट्रेनों में साफ सफाई होती है, लेकिन मेल-एक्‍सप्रेस में ऐसी व्‍यवस्‍था नहीं होती है. ट्रेन शुरू से पहले टॉयलेट की सफाई की जाती है, इसके बाद सफर के दौरान टॉयलेट गंदे हो जाते हैं. त्‍यौहारी सीजन में यात्रियों की संख्‍या अधिक होने की वजह से टॉयलेट जल्‍दी जल्‍दी गंदे होते हैं लेकिन अभियान के तहत बीच में पड़ने वाले स्‍टेशनों पर ट्रेन रुकने के बाद टॉयलेट की साफ सफाई की जा रही है. इससे यात्रियों को साफ टॉयलेट मिलेंगे.

यहां चल रहा है अभियान

अभियान के तहत पूर्वोत्‍तर जोन में ऐशबाग, खलीलाबाद, बस्ती, गोडा, लखनऊ जं., मनकापुर, सीवान, प्रयागराज रामबाग, छपरा, भटनी, गाजीपुर सिटी, देवरिया सदर, मऊ, बनारस, वाराणसी सिटी, सलेमपुर, आजमगढ़, काठगोदाम, रुद्रपुर सिटी स्टेशनों पर स्‍टेशनों के साथ ट्रेनों के टॉयलेट की साफ सफाई की गयी है. इसी तरह अन्‍य जोनों में भी अभियान चलाया जा रहा है.

Tags: Gorakhpur floods, Indian railway, Indian Railway news

Source link