बहराइच में इंटरनेट बंद, जानें हिंसा के बाद शहर का कनेक्शन कैसे काट देती है सरकार?

Internet Suspended in bahraich UP: उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार की शाम दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान जमकर बवाल हुआ. इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ और आगजनी की. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. हालात काबू में करने के लिए पुलिस बल बुलाना पड़ा.

मामला बढ़ता देख प्रदेश की योगी सरकार ने शहर में इंटरनेट बंद करने के निर्देश CM योगी ने DGP से हालात की जानकारी ली है. CM योगी ने DGP को कई अहम निर्देश दिए है. जरूरत पड़ने पर अधिकारी बहराइच भेजे जाएंगे.  ऐसे में जानते हैं कि सरकार पूरे शहर का इंटरनेट कैसे बंद कर देती है और क्यों ये कदम उठाना पड़ता है.

इंटरनेट कैसे बंद कर देती है सरकार?

दरअसल, जब भी कोई बड़ी घटना या हिंसा होती है तो सरकार तुरंत इंटरनेट बंद करा देती है. इसके पीछे कारण यह है कि सरकार को कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका रहती है, जिसके चलते इंटरनेट को बंद कर दिया जाता है. ऐसा इसलिए भी होता है कि किसी सांप्रदायिक या पॉलिटिकल तनाव के बीच इंटरनेट पर मौजूद मैसेजिंग ऐप या सोशल मीडिया पर तेजी से फेक न्यूज़ फैला दी जाती है, जिससे हिंसा फैलने का खतरा रहता है. यही वजह है कि कुछ और ज्यादा बड़ा होने की आशंका से पहले ही इंटरनेट बंद कर दिया जाता है.

क्या है प्रक्रिया?

इंटरनेट को बंद करने का प्रोसेस काफी अलग होता है. हम सोचते होंगे कि सरकार के पास कोई बटन है, जिसे दबाने के बाद पूरा इंटरनेट बंद हो जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है. यह प्रक्रिया पूरी तरह से अलग होती है. दरअसल, सरकार इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (आईएसपी) यानी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों को इंटरनेट बंद करने का आदेश देती है और इंटरनेट बंद करवा देती है.

ये भी पढ़ें-

अनलिमिटिड कॉलिंग, 105 दिनों तक डेली 2GB डेटा और बहुत कुछ, BSNL ऑफर कर रहा सस्ता रिचार्ज प्लान!

Source link