Samsung Diwali Gift: भारत में Galaxy Ring की प्री-बुकिंग शुरू, Free मिल रहा ₹5000 का आइटम

Samsung: सैमसंग ने कुछ महीनों पहले एक नई जादुई अंगूठी लॉन्च की थी, जो यूज़र्स की सेहत का पूरा ख्याल रखने में सक्षम बताई गई थी. सैमसंग की इस जादुई अंगूठी का नाम गैलेक्सी रिंग है.

इस सैमसंग गैलेक्सी रिंग को कंपनी ने कुछ महीने पहले ही ग्लोबली लॉन्च किया था. कई देशों में इसकी बिक्री भी शुरू हो चुकी है, लेकिन भारत में इस प्रोडक्ट को लॉन्च नहीं किया गया था. हालांकि, इसके फीचर का पता चल चुका था. 

अब भारत में भी बिकेगी गैलेक्सी रिंग

अब भारतीय यूज़र्स को भी सैमसंग की गैलेक्सी रिंग को खरीदने का मौका मिलने वाला है. इस रिंग को सैमसंग इंडिया ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-बुकिंग के लिए पेश कर दिया है. इसका मतलब साफ है कि कंपनी आने वाले कुछ दिनों में ही गैलेक्सी रिंग को बिक्री के लिए पेश करने वाली है. 

सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी रिंग की कीमत के बारे में भी खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों के भीतर कंपनी अपने इस हेल्थ फीचर्स वाले एआई रिंग की भारतीय कीमत का भी खुलासा करने वाली है.

कैसे करें गैलेक्सी रिंग की प्री-बुकिंग

यूज़र्स सैमसंग गैलेक्सी रिंग को सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट या चुनिंदा रिटेल स्टोर पर जाकर 1,999 रुपये का टोकन अमाउंट देकर प्री-बुक कर सकते हैं. अगर आप इस रिंग को प्री-बुक करेंगे तो आपको कॉम्पलीमेंट्री के तौर पर वायरलेस चार्जर डुओ दिया जाएगा, जिसकी कीमत करीब 4,999 रुपये है. 

सैमसंग ने इस रिंग को 5 अलग-अलग साइज में पेश किया है. यूज़र्स को इसमें 7.0mm तक चौड़ाई वाली रिंग की साइज ऑप्शन का विकल्प मिल जाएगा. यह गैलेक्सी रिंग काफी हल्का है, क्योंकि इसका वजन सिर्फ 2.3 ग्राम है. यह एक कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है, जिससे यूज़र्स को इसे अपनी अंगुलियों में पहनने में काफी कंफर्टेबल महसूस होगा. 

खास स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

यह IP68 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट के साथ आता है. इसका मतलब है कि आप इसे पहनकर पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. यह पानी में खराब नहीं होगी. इसके अलावा इसमें 10ATM फीचर भी है, जिसका मतलब है कि यह 100 मीटर गहरे पानी में जाने के बाद भी खराब नहीं होगी.

सैमसंग ने इस रिंग कुछ खास एआई फीचर्स को भी शामिल किया है, जो गैलेक्सी एआई फीचर्स की मदद से काम करते हैं. यह रिंग एडवांस हेल्थ फीचर्स और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आती है. हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और एक्टिविटी ट्रैकिंग शामिल हैं.

इंटेलिजेंट नोटिफिकेशन सिस्टम से लैस, यह रिंग आपके फोन से कनेक्ट होकर मैसेज और कॉल अलर्ट्स देती है. कुल मिलाकर, कंपनी का दावा है कि यह रिंग यूज़र्स की हेल्थ का चौतरफा ध्यान रखने में सक्षम है.

यह भी पढ़ें:

Free Fire Max का धांसू इवेंट शुरू, फ्री में मिल रहे ये 8 स्पेशल गेमिंग आइटम्स!

Source link