नई दिल्ली. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रिडेवलमेंट का काम शुरू होने जा रहा है. लंबे समय से चल रहा इंतजार अब खत्म होगा. भारतीय रेलवे ने रिडेवलमेंट की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट और इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) मोड पर निर्माण के लिए निकाल दिए हैं. रेलवे मंत्रालय के अनुसार निर्माण की शुरुआत इस्टेट एंट्री रोड की ओर से की जाएगी.
नई दिल्ली स्टेशन के रिडेवलपमेंट में 2469 करोड़ रुपये अनुमानित खर्च होने का अनुमान है. टेंडर की अंतिम तिथि 14 नवंबर है और इसे खोलने की प्रक्रिया की शुरुआत 19 नवंबर को की जाएगी.
टेंडर के अनुसार ये होना है काम
पहाड़गंज और अजमेरी गेट की ओर दो लीनियर स्टेशन भवनों का निर्माण, एयर-कॉन्कोर्स, जिसमें आगमन और प्रस्थान प्लाजा, वेटिंग एरिया, लिफ्ट एवं एस्केलेटर शामिल हैं. जिससे यात्रियों की सुविधा के लिए रिटेल एरिया और अन्य सेवाएं, स्टेशन को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एलिवेटेड और ग्राउंड रोड नेटवर्क बनेगा, इस तरह सड़कों पर जाम कम किया जा सकेगा. प्लेटफार्म के अलावा पार्सल एरिया और पार्सल के आने जाने के िलए दो पार्सल टनल बनेंगी. पार्किंग के साथ आसपास सर्कुलेटिंग एरिया डेवलप किया जाना है.
इन रेलवे स्टेशनों पर पैसे न होने पर भी ले सकेंगे टिकट! पूरे डिवीजन में यह सुविधा शुरू
आधुनिक डिजाइन से होगा तैयार
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का रिडेवलपमेंट आधुनिक डिजाइन और तकनीक से किया जाएगा. इसमें ग्रीन बिल्डिंग मानक, सौर ऊर्जा, सीसीटीवी कैमरों और पूरे स्टेशन में एक्सेस कंट्रोल सिस्टम के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाएगा.
300 से अधिक ट्रेनों का आवागमन
नई दिल्ली स्टेशन से रोजाना करीब 300 से अधिक ट्रेनों का संचालन हो रहा है और करीब 6 लाख यात्री सफर करते हैं. ज्यादातर ट्रेनें सुबह दिल्ली पहुंचती और शाम को वापस चली जाती हैं. अगर जरूरत पड़ी तो काम शुरू होने के बाद स्टेशन का कुछ हिस्सा जरूर बंद किया जा सकता है. ट्रेनों का संचालन पूर्व की तरह चलता रहेगा.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, New Delhi news
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 17:56 IST