नई दिल्ली. बिग बॉस 18 के हर बीतते एपिसोड के साथ शो में रोमांच बढ़ते ही जा रहा है. घरवाले एक दूसरे के साथ अपनी जिंदगी के कई डार्क सीक्रेट्स साझा करते दिख रहे हैं. शिल्पा शिरोडकर ने गुणरत्न को बताया था कि पैरेंट्स के गुजर जाने के बाद उन्होंने काफी मुश्किल दौर देखा था और वो डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं. अब करणवीर मेहरा ने शो पर अपनी 2 नाकाम शादियों के बारे में बात की.
इस बातचीत की शुरुआत एक क्लिप से होती है. सलमान खान ने शो के प्रीमियर का एक क्लिप दिखाया जिसमें अरफीन कहते हैं कि करणवीर एक मजबूत कंटेस्टेंट हैं. उन्हें ट्रिगर करना आसान है. अरफीन की पत्नी सारा अरफीन ने करणवीर मेहरा को सबसे रुड कंटेस्टेंट बताया था. अरफीन ने कहा था कि करणवीर काफी आक्रामक नेचर के हैं. वो गुस्से में लड़कियों पर भी हाथ उठा सकते हैं’.