35 साल बाद टीवी पर फिर लौट रहा ‘फौजी’, कौन लेगा शाहरुख खान की जगह? मेकर्स ने कर दिया सीक्वल का ऐलान

नई दिल्ली. शाहरुख खान ने साल 1989 में ‘फौजी’ शो से डेब्यू किया था. उन्होंने सीरियल में लीड रोल निभाकर घर-घर अपनी पहचान बनाई थी. अब 35 साल बाद सीक्वल के साथ ‘फौजी’ शो टीवी पर वापसी कर रहा है. इसका नाम ‘फौजी 2’ रखा गया है. मंगलवार को शो का ऐलान कर दिया है. यहां तक कि ‘फौजी 2’ की स्टार कास्ट की भी जानकारी सामने आ गई है. यह भी पता चल गया है कि शो में लीड रोल कौन निभाएगा.

शाहरुख खान के शो ‘फौजी’ (1989) का डायरेक्शन लेफ्टिनेंट कर्नल राज कुमार कपूर ने किया था. इसी शो ने शाहरुख को मशहूर कर दिया था. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ‘फौजी 2’ शो को लेकर पूरी जानकारी दी है. इस शो के लिए प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने दूरदर्शन चैनल के साथ हाथ मिलाया है. ‘फौजी 2’ में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन लीड रोल में नजर आएंगे.



Source link