Citadel Hunny Bunny: हाई एक्शन के बीच वरुण धवन की ‘जुड़वां’ वाली एंट्री, धांसू है सामंथा का स्टाइल, रही ये कमी

मुंबई. लंबे इंतजार के बाद वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु की मच अवेटेड एक्शन सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फैंस इस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे. ट्रेलर में एक्शन की भरमार है. लेकिन वरुण धवन की जुड़वा स्टाइल एंट्री फनी लगती है. सीरीज में वरुण पहले एक स्टंटमैन होते हैं, जबकि सामंथा एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस होती है. फिर उनकी स्पाई एजेंसी मे रिक्रूटमेंट होती है और फिर देखने रोमांच और एक्शन देखने को मिलता है. एक्शन देखने को वाले को ट्रेलर बहुत पसंद आ सकता है. लेकिन यह काफी तेजी से भाग रहा है.

‘सिटाडेल: हनी बनी’ का ट्रेलर 2 मिनट 52 सेकेंड का है. इसकी शुरुआत के एक अंधेरी सड़क पर खड़े वरुण धवन से होती है. फिर एक सड़क पर कई सारी गाड़ियां जा रही हैं. सामंथा और वरुण हाथ में गन लिए किसी जंग पर जाने की तैयारी करते हैं, तभी एक नन्ही बच्ची की आंख खुलती है. पता चलता है कि वह सामंथा की बेटी है और सामंथा उसे बताती है कि वह एक जासूस थी.

जेम्स बॉन्ड जैसी जासूस. फिर एक्शन और डायलॉग बहुत तेजी से भागते हैं. ट्रेलर में विजुअल्स काफी इफेक्टेड हैं, लेकिन ऐसा लगता है सिर्फ गाड़ियां भाग रही हैं. बीच-बीच में हनी-बनी के बीच फनी और इंटेंस बातचीत है. आखिरी में दोनों एक-दूसरे पर ही बंदूक तान देते हैं. कुल मिलाकर ट्रेलर में हाई ओक्टेन एक्शन देखने को मिल रहा है.

वरुण धवन का ‘सिटाडेलः हनी बनी’ से लुक.

किसी हॉलीवुड फिल्म की डब की तरह लग रहे डायलॉग्स

‘सिटाडेल: हनी बनी’ को राज एंड डीके ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने ‘द फैमिली मैन’ जैसी सीरीज बनाई है. मेकर्स ने एक दिन पहले सीरीज का पोस्टर जारी किया था, जिसमें वरुण धवन और सामंथा रूथ का इंटेंस लुक देखने को मिला था. सीरीज ‘सिटाडेल यूनिवर्स’ का हिस्सा है जिसमें रिचर्ड मैडेन और प्रियंका चोपड़ा जोनास ने लीज रोल निभाया था. इसे भारतीय कॉन्टेक्स्ट में बनाया है, जोकि उतनी फिट नहीं बैठ पा रही.

Tags: Samantha akkineni, Varun Dhawan, Web Series

Source link