‘यहां से आइडल निकलते हैं और तुम…’, पाकिस्तानी सिंगर को कॉपी कर रहा था कंटेस्टेंट, विशाल ददलानी ने लगा डाली क्लास

नई दिल्ली. टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल जल्द शुरू होने वाला है. नए सीजन में नए जज के साथ मेकर्स तैयार हैं. शो के प्रोमो इन दिनों खूब वायरल हो रहे हैं. इस बार शो में जज के रूप में विशाल ददलानी के साथ श्रेया घोषाल और रैपर बादशाह नजर आने वाले हैं. शो 26 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं. विशाल ने सिंगर से यहां तक कह दिया कि रेस्तरां और होटल में ही गाना गाते रह जाओगे. क्या है मामला चलिए बताते हैं…

दरअसल, 23 साल का कंटेस्टेंट लक्ष्य मेहता शो में पहुंचा और उन्होंने गिटार के साथ दो गानों के साथ जजों को प्रभावित करने की कोशिश की. ये दो गाने थे- ‘तुम क्या मिले…’ और ‘पहली नजर में…’ लक्ष्य ने गाना गाने शुरू किया तो जजों को लगा कि वो उन सिंगर्स को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्होंने ये गाने गाए हैं.

होटल और रेस्तरां में ही गाते रह जाओगे…
विशाल ने लक्ष्य का ऑडिशन बीच में ही रोक दिया और कहा, ‘आप अपने गाने में कई सिंगर्स के इन्फ्लेक्शन डाल रहे हैं, पहले अरिजीत सिंह के साथ, फिर आतिफ असलम के साथ… आप अच्छा गा रहे हैं, पर आप अपना नहीं गा रहे हैं. ये ‘इंडियन आइडल’ है ना… यहां से आइडल निकलते हैं, यहां आप नकल कर के आगे नहीं बढ़ोगे. उनको कॉपी करने की कोशिश मत करिए. वो बहुत बड़े आर्टिस्ट हैं. जिस दिन आप उन्हें कॉपी करने लगेंगे, होटल और रेस्तरां में ही गाना गाते रह जाएंगे.

लोग तारीफ करते हैं, लेकिन…
उन्होंने आगे कहा, ‘आप पब्लिक में परफॉर्म करते हैं, है ना? अक्सर शो में, जब आप दूसरे कलाकारों की नकल करते हैं, तो आप दर्शकों से प्रशंसा जीतते हैं क्योंकि वे गाने सुनना चाहते हैं क्योंकि वे इसे जानते हैं. लेकिन जब तक आप अपनी पहचान नहीं बना लेते. आप कभी स्टार नहीं बन सकते, आप किसी और के स्टाइल में गाकर इंडियन आइडल नहीं बन सकते. ‘ म्यूजिक कम्पोजर विशाल ददलानी ने हालांकि इस बात पर जोर दिया कि उन्हें अमृतसर के लक्ष्य की गायन क्षमता पसंद है, लेकिन दूसरे सिंगर्स की नकल करने की उनकी कोशिश से वे निराश हो गए.



Source link