क्रिकेटर से महाराजा बने अजय जडेजा, तोड़ देंगे संपत्ति में सबका रिकॉर्ड

Ajay Jadeja Net Worth: अजय जडेजा, क्रिकेट जगत यह नाम 90 के दशक में काफी सुर्खियों में रहता था. अजय जडेजा एक बेहतरीन बेट्समैन और जबरदस्त फील्डर रहे. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अजय जडेजा ने फिल्मों में भी हाथ आजमाया. लेकिन, उसके बाद वे लाइम लाइट से दूर रहे. क्रिकेट और फिल्मों के बाद अब अजय जडेजा को एक नई भूमिका मिली है वो है रियासत को संभालने की. कभी भारतीय टीम के कैप्टन रह चुके अजय जडेजा अब जामनगर रियासत के महाराजा बन गए हैं.

12 अक्टूबर, 2024 को दशहरा के शुभ अवसर पर महाराजा शत्रुसल्य सिंह जी दिग्विजयसिंह जी जडेजा ने जामनगर शाही सिंहासन के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा को उत्तराधिकारी बनाने का ऐलान किया. अजय जडेजा के लिए यह पल जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय जडेजा की कुल संपत्ति लगभग 1,40 करोड़ रुपये है. लेकिन, महाराज बनने के बाद उनकी नेटवर्थ बहुत बढ़ जाएगी. आइये आपको बताते हैं महाराजा बनने के बाद उनके पास कितना शाही खजाना होगा.

ये भी पढ़ें- कोई कमा नहीं पाया तो उसकी किस्मत, बाकी रतन टाटा ने निवेशकों को अमीर बनाने में नहीं छोड़ी कोई कसर

विरासत में मिलेगी बड़ी रियासत

महाराजा शत्रुसल्यसिंह जी, दिग्विजय सिंहजी जडेजा ने एक पत्र में अगले उत्तराधिकारी के रूप में अजय जडेजा की भूमिका की पुष्टि की. उन्होंने कहा, “आज, दशहरे पर, मैं बहुत ही खुश हूं, क्योंकि मुझे अपना उत्तराधिकारी मिल गया है, इसके लिए अजय जडेजा को धन्यवाद, जिन्होंने मेरा उत्तराधिकारी बनने के आग्रह को स्वीकार कर लिया है.”

खास बात है कि इस संपत्ति के साथ अजय जडेजा देश के सबसे धनी स्पोर्ट्समैन भी बन जाएंगे. इस मामले में वे स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को भी पीछे छोड़ देंगे, जिनकी कुल संपत्ति लगभग ₹1,000 करोड़ आंकी गई है.

जामनगर का महाराजा बनने के बाद उन्हें विरासत में 1450 करोड़ रुपये की संपत्ति मिलेगी. महाराजा अजय जडेजा जामनगर में स्थित एक भव्य महल में रहेंगे. उनका निवास आधुनिक विलासिता और पारंपरिक वास्तुकला का बेहतरीन मिश्रण है. इस शाही महल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं.

Tags: Ajay jadeja, BCCI Cricket, High net worth individuals

Source link