पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: दिवाली से पहले मुरादाबाद को मुंबई के लिए सीधी ट्रेन की सौगात मिल गई. पिछले चार दशकों से यहां के निर्यातकों और उद्योगपतियों द्वारा इसकी मांग की जा रही थी. 21 अक्तूबर से लालकुआं से बांद्रा टर्मिनल के लिए पहली ट्रेन रवाना होगी. रेलवे ने सुपरफास्ट ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया है. ट्रेन करीब पौने 12 घंटे का समय लेगी. ट्रेन चलने से मुरादाबाद के अलावा रामपुर, अमरोहा व हापुड़ के रेलयात्रियों को फायदा मिलेगा. यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी. सोमवार से लालकुआं और मंगलवार को बांद्रा टर्मिनल से संचालित होगी. वहीं, मुरादाबाद में ट्रेन दिन में आएगी.
शहर के लोगों को मिली बड़ी सौगात
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि एक गाड़ी अभी इंट्रोड्यूस हुई है, जो लाल कुआं से बांद्रा टर्मिनस के बीच में इसके प्रमुख स्टेशनों में उनके यहां बरेली, मुरादाबाद, हापुड़, अमरोहा जैसे स्टेशन आ रहे हैं.
मुरादाबाद की यह पहले डायरेक्ट कनेक्टिविटी है. मुंबई एरिया से और यह सप्ताह में एक बार चलेगी. सोमवार को मुरादाबाद से बांद्रा जाने की सर्विस मिलेगी. इस प्रकार सप्ताह में एक दिन के लिए इस ट्रेन की हेल्प से लोग मुंबई की यात्रा कर सकते हैं, जो शहर के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है.
कारोबारियों को होगा फायदा
मुरादाबाद से सीधे मुंबई की ट्रेन मिलने से मुरादाबाद के कारोबारी को भी काफी हद तक फायदा होगा. यहां पर पीतल नगरी का बड़े पैमाने पर कारोबार किया जाता है. अब सीधे मुंबई से कनेक्टिविटी मिलने पर यहां के कारोबार में भी वृद्धि होगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
लालकुआं से चलकर रुद्रपुर सिटी, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत, वापी, बोरीवली व बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी.
Tags: Indian Railways, Local18, Moradabad News
FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 09:07 IST