नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर अक्सर ही ऐसी चीजें देखने को और सुनने को मिलती हैं, जो हमें हैरान करने के साथ ही सोचने पर भी मजबूर कर देती हैं. ऐसा ही एक और नया मामला सामने आया है, जिसमें भोपाल के एक चाय बेचने वाले शख्स मुरारी लाल कुशवाहा का मोपेड खरीदना सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. इसका एक वीडियो अब वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक, डाउन पेमेंट पर खरीदी गई मोपेड की खुशी मनाने के लिए शख्स ने 2 पहिए की कीमत से ज्यादा रकम ढोल और डीजे पर खर्च दी.
बात सिर्फ इतने पर ही खत्म नहीं हुई, इस मामले में पुलिस की एंट्री भी हो चुकी है. वायरल वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने डीजे बजाने से संबंधित अनुमति ने होने पर चायवाले की नई मोपेड ही जब्त कर ली है. अब इस पूरी घटना पर यूजर्स भी जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- गाड़ी क्यों जब्त कर ली, डीजे के लिए जो सजा है वो दी जानी चाहिए.
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक चाय बेचने वाले मुरारी लाल कुशवाह ने एक Moped बाइक खरीदी, उन्होंने इसके लिए
एक JCB बुक की
एक बग्घी बुक की
एक DJ बुक कियाऔर एजेंसी पर पहुंचकर 20,000 रुपए जमा करके EMI पर Moped खरीद ली,
इनका ये सब इंतज़ाम करने में 60,000 रुपए खर्च हो गया, हां आप… pic.twitter.com/BGB4UjBMXR
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) October 16, 2024