AI करेगा आपके फोन और लैपटॉप की सुरक्षा! फ्रॉड से बचने के लिए लॉन्च हुआ खास फीचर, ऐसे करेगा काम

Quick Heal Launches Antifraud.AI: डिजिटल दुनिया के विस्तार के साथ साथ ऑनलाइन फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे हैं. इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की एक रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से अप्रैल 2024 के बीच भारतीयों से करीब 1750 करोड़ रुपये का फ्रॉड किया गया. वहीं, 740,000 से अधिक शिकायतें राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज की गईं. साइबर सुरक्षा और फ्रॉड प्रिवेंशन को लेकर Quick Heal ने AntiFraud.AI लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये ऑल-इन-वन फ्रॉड प्रिवेंशन लगातार बढ़ रही आर्थिक धोखाधड़ी के खतरों से बचाने में बेहद कारगर साबित हो सकता है. 

धोखाधड़ी से कैसे बचाएगा AntiFraud.AI

कंपनी का कहना है कि AntiFraud.AI के जरिए साइबर फ्रॉड को कम किया जा सकता है. वहीं, धोखाधड़ी से बचाने के लिए बेहतर सॉल्यूशन मुहैया कराना है. कंपनी ने ये भी बताया है कि AntiFraud.AI कैसे टेक्नोलॉजी की मदद से काम कर सकता है. 

1. यूजर्स के रिस्क प्रोफ़ाइल को परखकर धोखाधड़ी से बचने के लिए जरूरी सुझाव देना. 
2. फ्रॉड कॉल अलर्ट यानी संदिग्ध कॉल्स को लेकर एलर्ट करना.
3. Fraud Protect Buddy की मदद से धोखाधड़ी से बचने के लिए सुझाव और अलर्ट भेजना.
4. फ्रॉड ऐप डिटेक्टर की मदद से यूजर्स के डिवाइस पर लगातार मालवेयर या ऐसे ऐप्स जो थ्रेड पैदा कर सकते हैं, उस पर नजर रखना.
5. सिक्योर पेमेंट्स यानी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को सुरक्षित करने में मदद करना. 
6. आपके डिवाइस का माइक्रोफोन या कैमरा आपकी जानकारी के बिना एक्टिव हो जाने पर अलर्ट करना.

ऐसे भी कर सकता है मदद

कंपनी का कहना है कि डार्क वेब मॉनिटरिंग के जरिए आपकी संवेदनशील जानकारी के संभावित दुरुपयोग से रोकने के लिए अलर्ट जारी करता है. साथ ही साथ कॉल फॉरवर्डिंग अलर्ट के तहत अगर आपके कॉल्स बिना आपकी इजाजत के फॉरवर्ड हो रहे हैं तो ये आपको सतर्क भी करता है. 

ये भी पढ़ें-

Free Fire Max Redeem Codes Today: 18 अक्टूबर 2024 के 100% एक्टिव रिडीम कोड! फ्री मिलेंगे ये आइटम्स

Source link