AMOLED डिस्प्ले और 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुई Huawei की नई स्मार्टवॉच

Huawei Watch GT 5 Launched: Huawei ने भारत में अपनी एक नई स्मार्टवॉच Watch GT 5 को लॉन्च कर दिया है. इसे सितंबर में ग्लोबल बाजार में पेश किया गया था. इसके बाद इसे चीन में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने इस वॉच को भारत में भी उतार दिया है. कंपनी ने इसे दो साइज में उतारा है जो हैं 41mm और 46mm.

Huawei Watch GT 5: फीचर्स

Watch GT 5 दो साइज में उपलब्ध है. इनमें कंपनी ने AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. 46mm मॉडल में 1.43-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल डेंसिटी 326ppi है, और 41mm मॉडल में 1.32-इंच का डिस्प्ले मौजूद है जिसका पिक्सल डेंसिटी 352ppi है. इसमें आसान नेविगेशन के लिए रोटेटिंग क्राउन भी उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में एक्सीलरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, बैरोमीटर, टेम्परेचर सेंसर, और एंबियंट लाइट सेंसर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.

Huawei Watch GT 5: बैटरी लाइफ

फिटनेस प्रेमियों के लिए डिज़ाइन की गई Watch GT 5 में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स मौजूद हैं. इसमें खासतौर पर गोल्फ, डाइविंग, और ट्रेल रनिंग जैसे विकल्प शामिल किए गए हैं. Huawei का दावा है कि 46mm मॉडल एक बार चार्ज करने पर 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान कर सकता है. वहीं दूसरी ओर 41mm वेरिएंट एक बार फुल चार्ज होने पर 7 दिनों तक का बैकअप देने में सक्षम है.

Huawei Watch GT 5 iOS और Android दोनों डिवाइसों के साथ Huawei Health ऐप के जरिए इस्तेमाल की जा सकती है. इसमें फटाफट जवाबों के लिए कंपनी ने Celia कीबोर्ड, स्क्रीनशॉट सुविधा और Huawei AppGallery जैसी सुविधाएं दी हुई हैं.

Huawei Watch GT 5: कीमत

Watch GT 5 की कीमतों की बात करें तो इसके 41mm वेरिएंट की कीमत भारत में 15,999 रुपये रखी गई है. वहीं इसके 46mm मॉडल की कीमत 16,999 रुपये तय की गई है. कंपनी ने 41mm वेरिएंट को काले, नीले, और सफेद जैसे तीनर रंगों में उतारा है.

वहीं स्मार्टवॉच के 46mm मॉडल को कंपनी ने ब्लैक और ब्लू जैसे दो रंगों में उतारा है. जानकारी के अनुसार, स्मार्टवॉच के 41mm गोल्ड प्रीमियम वेरिएंट स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप की कीमत कंपनी ने 21,999 रुपये रखी है.

Watch GT 5 की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसे आप ई-कॉमर्स साइट Flipkart से आसानी से बुक कर सकते हैं. वहीं इसकी सेल 20 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. इस स्मार्टवॉच को बैंक ऑफर्स की मदद से 15,499 रुपये की शुरूआती कीमत में खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

अब Instagram कमाई करने में करेगा मदद, लॉन्च हुआ नया Profile Card, जानें कैसे करेगा काम?



Source link