‘उनकी तबीयत में…’, गोली लगने के बाद अब कैसी है गोविंदा की हालत? अनुपम खेर ने दिया ‘हीरो नं. 1’ का हेल्थ अपडेट

नई दिल्ली. कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैर पर गोली लग गई थी. उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोली चल गई थी, जिसकी वजह से वह घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उनका इलाज चला. खैर, सर्जरी के बाद वह दो-तीन दिनों में ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए थे. इस बीच अनुपम खेर ने गोविंदा का हेल्थ अपडेट दिया है. उनका कहना है कि गोविंदा की हेल्थ में तेजी से सुधार हो रहा है.

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. दिग्गज एक्टर ने वीडियो में बताया कि उनकी पार्क में गोविंदा के बड़े भाई और डायरेक्टर कीर्ति कुमार से मुलाकात हुई. दोनों ने कई सारी बातें कीं. अनुपम खेर ने भी बताया कि कीर्ति कुमार ने उन्हें गोविंदा की हेल्थ की भी जानकारी दी है.

कैसी है गोविंदा की हालत?
वीडियो को पोस्ट करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, ‘पार्क में मुलाकात! लंबे समय बाद कीर्ति कुमारजी से मिलकर बहुत खुशी हुई. कीर्तिजी ने मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक हत्या का डायरेक्शन किया था. हमने कई विषयों पर बात की, जिसमें मेरे दोस्त और उनके छोटे भाई गोविंदा के पैर पर लगी चोट भी शामिल थी. यह जानकर राहत मिली कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है.’



Source link