पीरियड्स से जूझ रही थी एक्ट्रेस, व्बॉयफ्रेंड ने रखी अजीब डिमांड, बिना देर किए कर दी पूरी

मुंबई. ‘लापता लेडीज’ से रातोंरात नेशनल क्रश बनीं एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा ने हाल ही अपने एक इंटरव्यू में वुमेन सेफ्टी, महिलाओं से जुड़ी समस्याओं और पीरियड्स पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि लड़कों को पीरियड्स के बारे में पता होना बहुत जरूरी है. उन्होंने इस दौरान एक किस्सा भी शेयर किया और बताया कि उनके ब्वॉयफ्रेंड ने सैनेटरी पैड देखने की इच्छा जताई थी. हालांकि इस किस्से में एक बड़ी सीख है.

उन्होंने आगे बताया, ‘टीवी से मुझे होम टाउन में पहचान जरूर मिली. सब लोग कहते थे कि मेरा शो टीवी पर आ रहा है. यह बहुत मुश्किल है कि कोई हिमाचल से आकर मुंबई में अपनी पहचान बनाए. मैं ऐसे परिवार से आती हूं जहां महिलाएं अपने फैसले लेने के स्वतंत्र हैं. मेरी दादी तब टीचर थीं जब भारतीय औरतें काम नहीं करती थीं. मेरी दादी स्कूल में उस जमाने में स्टूडेंट को प्ले सिखाया करती थी. मेरी दादी हिंदी पढ़ाती थीं. उन्हें डांस का बहुत शौक था. मेरा मां हाउस वाइफ हैं. घर में सेब का बिजनेस है.’

‘स्कूल में मिली पीरियड्स की जानकारी’
आपको पीरियड्स की जानकारी कहां से मिली? इस सवाल के जवाब में प्रतिभा कहती हैं, ‘मेरे स्कूल में बहुत ही अच्छे से इस पर एजुकेट किया गया था. हमारा सिर्फ लड़कियों का स्कूल था. मेरा पहला ब्वॉयफ्रेंड ब्वॉय्ज स्कूल से था. मैं उसकी पहली फीमेल फ्रेंड थी और वह मेरा पहला मेल फ्रेंड था. मैं डांस क्लास से घर जा रही थी. वह रास्ते में मिला. मैं पीरियड्स से थी तो थोड़ा परेशान थी. मैंने उससे कहा कि ‘सुनो! आज मैं पीरियड्स से हूं. मैं पैदल नहीं चल पाऊंगी. पीरियड्स की बात सुनते ही वो थोड़ा सा पैनिक हो गया. पहली बार उससे किसी ने पीरियड्स पर खुलकर बात की थी. वो मुझे बायोलॉजिकली समझाने लगा कि ये कितने दिन तक होता है. कैसे होता है. किताबी भाषा में मुझे समझाने लगा. मैं थोड़ा हंसी और बोली कि हां, मुझे पता है.’

‘पूरे कपड़े उतार दो’ जब एक्ट्रेस ने बताई खूबसूरती की पहचान, बोलीं – ‘आकर्षण तो आपकी…’

‘मुझे जरा सैनेटरी पैड दिखा दो’
प्रतिभा आगे इसी इंटरव्यू में बताती हैं, ‘इसके बाद हुआ ये कि हम दोनों के बीच और कंफर्ट डेवलप हुआ. उसने मुझसे पूछा कि मैंने कभी सैनेटरी पैड नहीं देखा है. क्या तुम मुझे सैनेटरी पैड दिखा सकती हो. मेरी मां इन चीजों को छुपा देती है. मैंने कहा कि मेरे पास एक्स्ट्रा सैनेटरी पैड है और मैं तुम्हे दिखाती हूं. मैंने बैग से सैनेटरे पैड निकाला और उसे दिया. कहा कि इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है. फिर मुझे महसूस हुआ कि इन चीजों की समझ होने के बावजूद लड़कों को इनकी समझ नहीं है. कुछ चीजें अनुभव से ज्यादा समझ आती हैं. अनुभव ही उस ज्ञान को सही स्वरूप प्रदान करता है. आपकी समझ को और बढ़ा देता है.’

4 बीवियां रखे था सेना का जवान, दे रहा था बराबर प्यार, दो रहती हैं एकसाथ, शिकायत सुन SSP रह गए सन्न

‘सोचा नहीं था कि इतना प्यार मिलेगा’
प्रतिभा रांटा ने नेशनल क्रश बनने के सवाल पर कहा, ‘जब शुरुआत में ये सब कुछ हो रहा था तो मुझे भरोसा ही नहीं था कि इतना सारा प्यार मिलेगा. समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है, कैसे हो रहा है. एकदम से नेटफ्लिक्स पर ‘लापता लेडीज’ आती है और हाइप क्रिएट हो जाती है. यह काफी एक्साइटिंग है. हां ये सच है कि टीवी से उतनी पहचान नहीं मिली जितनी ‘लापता लेडीज’ से मिली.’

Tags: Bollywood actress, Bollywood news

Source link