जोधपुर. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पिता सलीम खान के एक मीडिया इंटरव्यू ने जोधपुर के बिश्नोई समाज में फिर से आक्रोश पैदा कर दिया है. बॉलीवुड के मशहूर राइटर सलीम खान ने इस इंटरव्यू में सलमान खान पर लगे काले हिरण शिकार मामले को झूठा बताया है. उन्होंने कहा कि सलमान ने किसी को नहीं मारा है. सलीम खान ने सलमान-लॉरेंस बिश्नोई के साथ विवाद को जबरन वसूली केस का बताया है. अब सलीम खान के बयान पर बिश्नोई समाज ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने सलीम खान के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए एक्टर और उनके परिवार पर समाज को दूसरी बार अपमानित करने का आरोप लगाया है.
बिश्नोई समाज का पलटवार
बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने स्पष्ट रूप से कहा कि कांकाणी गांव में हुए हिरण शिकार की घटना के 20 से अधिक चश्मदीद गवाह हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसा मामला कैसे झूठा हो सकता है, जब पुलिस ने हिरणों के अवशेष और सलमान खान की बंदूक भी बरामद की थी. बूड़िया ने सलमान खान को दोषी ठहराने वाले कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि न्यायालय ने साक्ष्यों के आधार पर सलमान खान को सजा सुनाई थी, और इस तरह के आरोपों से सच को दबाया नहीं जा सकता.
माफी की मांग की पर कायम
बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सलमान खान और उनके परिवार से माफी की मांग की है. उन्होंने कहा कि सलमान खान को बिश्नोई समाज के विश्व स्तरीय मंदिर मुकाम धाम में जाकर माफी मांगनी चाहिए. सलीम खान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “अगर सलमान खान निर्दोष हैं, तो क्या इसका मतलब यह है कि पुलिस, वन विभाग, चश्मदीद गवाह और न्यायालय सभी झूठे हैं?”
जोधपुर के कुड़ी भगतासनी नगर पालिका के चेयरमैन चंद्रलाल खावा ने लोकल 18 से खास बातचीत में कहा, “सलीम खान ने कोर्ट की अवहेलना की है क्योंकि सलमान खान का कोर्ट में मुकदमा राजस्थान हाई कोर्ट में था. सलमान को सजा भी सुनाई गई है. गवाह, वन विभाग और सभी टीम की तरफ से सलमान को मुजरिम बताया गया है.”
खावा का गांव कांकाणी गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर है जहां काले हिरण का शिकार हुआ था. चंद्रलाल खावा कहते हैं, “सलीम खान अगर कह रहे हैं कि कॉकरोच नहीं मारा तो सारे झूठ बोल रहे हैं. अब हमारे समाज को आहत किया जा रहा है. जो भी पर्यावरण प्रेमी है, उन्हें भी ठेस पहुंचा रहे हैं. हमारे समाज के लोग चाहते हैं कि मुजरिमों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.” खावा ने आगे कहा कि सलमान को बीकानेर में गुरु जंभेश्वर समाधि स्थल पर माफी मांगनी चाहिए.
बिश्नोई समाज का जानवरों के प्रति अटूट प्रेम
बिश्नोई समाज की प्रकृति और जीवों के प्रति गहरी आस्था को लेकर पप्पू देवी ने बताया कि बिश्नोई समाज के लोग गुरु जंभेश्वर के 29 सिद्धांतों का पालन करते हैं, जिनमें जीवों की रक्षा करना प्रमुख है. उन्होंने बताया कि यहां की महिलाएं हिरणों के बच्चों को स्तनपान तक कराती हैं, और समाज के लोग जानवरों को अपनी जान से ज्यादा प्यार करते हैं.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news, Salim Khan, Salman khan
FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 18:26 IST