मुंबई. ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ का तीसरा सीजन ऑन एयर हो चुका है. इस सीजन में रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी, शालिनी पासी और कल्याणी साहा चावला, महीप कपूर, सीमा सजदेह, भावना पांडे और नीलम कोठारी शामिल है. शो के एक एपिसोड में, नीलम, ने समीर सोनी से दूसरी शादी की. उन्होंने पहले पति बार ऋषि सेठिया से तलाक को लेकर अपने अनुभव शेयर किए. उन्होंने एकता कपूर को बताया कि उनकी बेटी अहाना को इंटरनेट के जरिए पता चला कि उनका तलाक हो चुका है.
नीलम कोठारी को इससे दुख हुआ. उन्होंने कहा, “मैं काम से आई थी और अहाना अपनी दोस्तों के साथ थी. आम तौर पर, वे इधर-उधर उछल-कूद करती हैं, चीखती-चिल्लाती रहती हैं. लेकिन इस बार, एकदम सन्नाटा था. अहाना मेरे पास आई और पूछा, ‘मम्मी, आपने मुझे कभी नहीं बताया कि आप तलाकशुदा हैं.’ मैं बस मर गई. मैं हैरान रह गई; मेरे पास कोई शब्द नहीं थे.”
नीलम कोठारी ने कहा,”मैंने अहाना से कहा, ‘सबसे पहले, आपको कैसे पता चला?’ तो उसने कहा, ‘नहीं, आप एक सेलिब्रिटी हैं और मेरे दोस्त और मैं आपके बारे में गूगल पर खोज रहे थे’ सबसे पहली बात जो सामने आई वह यह थी कि आप तलाकशुदा हैं. आप तो शादीशुदा हैं.’ मेरे दिमाग में पहली बात यह आई कि मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी को इस तरह पता चलता.”