नई दिल्ली: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट में सलमान खान हैं, जो कड़ी सुरक्षा के बीच ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग कर रहे हैं. गैंगस्टर सलमान खान को काले हिरण की हत्या का आरोपी मानता है, जिन्हें बिश्नोई समाज पवित्र मानता है. सलीम खान बेटे को इस मामले में बेगुनाह मानते हैं. कोर्ट ने भी उन्हें बरी कर दिया है. इस बीच, विंदू दारा सिंह सहित कुछ फिल्मी सितारों ने सलमान खान पर अपने रिएक्शन से सबका ध्यान खींचा है.
विंदू दारा सिंह ‘बिग बॉस 3’ के विनर हैं और सलमान खान को बड़े करीब से जानते हैं. उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से सलमान खान को मिल रही धमकियों पर कहा, ‘आपको समझना होगा कि यहां अलग तरह का कानून काम कर रहा है. यह काफी अजीब है क्योंकि कानून कायदा मौजूद है, फिर भी सच सामने नहीं आ रहा है और कुछ भी साबित नहीं हुआ है.’
सलमान खान के लिए मांगी दुआ
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, विंदू दारा सिंह ने सलमान खान को लेकर अपनी चिंता जताते हुए कहा, ‘सच में हैरानी होती है. जो कुछ हो रहा है, उस पर यकीन नहीं होता. मैं सिर्फ उम्मीद और दुआ कर रहा हूं कि अच्छी चीजें हों और सलमान को कुछ न हो.’ गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी पर हमले की खबर मिलने के बाद सलमान खान ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग छोड़कर सीधा अस्पताल पहुंचे थे.
जब दुखी नजर आए सलमान खान
सलमान खान को बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद काफी दुखी देखा गया था, जिसके बाद अफवाहें जोर पकड़ने लगी थीं कि वे ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग नहीं करेंगे, लेकिन भाईजान ने अफवाहों को धता बताते हुए गुरुवार 17 अक्टूबर की रात बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंचे और वहां भारी सुरक्षा के बीच ‘वीकेंड का वॉर’ की शूटिंग की.
खेसारीलाल यादव ने भी सलमान खान को लेकर जताई थी चिंता
विंदू दारा सिंह के अलावा भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव ने लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर रिएक्शन देते हुए कहा था कि सलमान खान अपनी समस्या खुद दूर करना जानते हैं, वह कोई छोटी चीज नहीं हैं. भाईजान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली और एक्ट्रेस राखी सावंत ने सलमान खान को लेकर चिंता जताई थी. राखी सावंत ने सलमान खान की ओर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से सरेआम माफी मांगी थी और कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई थी. दूसरी ओर, सोमी अली ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में गैंगस्टर से बातचीत करने की पेशकश कर दी थी.
Tags: Khesari lal yadav, Lawrence Bishnoi, Salman khan, Vindu Dara Singh
FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 17:28 IST