शोभिता धुलिपाला संग नागा चैतन्य की शादी की रस्में हुईं शुरू, एक्ट्रेस ने खास सेरेमनी की दिखाई झलक

नई दिल्ली: साउथ फिल्म जगत की खूबसूरत एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला और स्टार नागा चैतन्य जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों के विवाह की रस्में शुरू हो चुकी हैं, जिसकी प्यारी सी झलक एक्ट्रेस ने दिखाई. सोमवार 21 अक्टूबर को ‘मेड इन हेवन’ एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पसुपु दंचदम सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कीं. यह सेरेमनी साउथ इंडियन कल्चर में विवाह की शुरुआत का प्रतीक है.

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को बड़ी खूबसूरती से सजाया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘गोधुमा राय पसुपु दंचदम और इस तरह यह शुरू हुआ’. इस अवसर के लिए एक्ट्रेस कोरल रेशमी साड़ी को सुनहरे ब्लाउज के साथ पहने नजर आईं. एक्ट्रेस अपने लंबे बालों को बांधकर उसमें गजरा लगाए नजर आईं. इसके साथ, सोने के गहने और हरी हरी चूड़ियों के साथ प्री-वेडिंग इवेंट लुक को पूरा किया. कई तस्वीरों में एक्ट्रेस हल्दी पीसने के साथ पुजारी और अपने परिवार के बड़ों से आशीर्वाद लेती नजर आईं.

(फोटो साभार: Instagram@sobhitad)

खूबसूरत पोज देती दिखीं शोभिता धुलिपाला
शोभिता धुलिपाला तस्वीरों में बहन, दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शानदार समय बिताती नजर आ रही हैं. कुछ अन्य फ्रेम में वे कैमरे के लिए खूबसूरत पोज देती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस नागा चैतन्य के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हैं. शोभिता और नागा चैतन्य की इस साल अगस्त में हैदराबाद में सगाई हुई थी. इस अवसर पर दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. शोभिता ने ‘रमन राघव’, ‘शेफ’, ‘कालाकांडी’, ‘समीरा’, ‘रोजी’, ‘द बॉडी’, ‘घोस्ट स्टोरीज’, ‘पोन्नियिन सेल्वन’ में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुकी हैं.

नागा चैतन्य की है दूसरी शादी
चैतन्य के पिता और तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन ने सोभिता का परिवार में स्वागत करते हुए अपनी खुशी जताई थी और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. बता दें कि नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने 2017 में सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी, लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई. दोनों ने करीब चार साल बाद 2021 में तलाक ले लिया था.

Tags: Naga Chaitanya

Source link