नई दिल्ली. दिवाली का त्योहार अब बस कुछ दिन दूर बचा है. दिवाली के मौके पर नई खरीदारी का काफी महत्व होता है. लोग नए गहनों से लेकर नए कपड़े और गाड़ी तक खरीदते हैं. ऐसे में अगर आपको बंपर डिस्काउंट या कैशबैक मिल जाए तो कैसा रहेगा? जी हां, इस समय भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से लेकर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bamk), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) तक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर आपको ढेर सारे ऑफर्स मिल रहे हैं.
Flipkart Big Diwali Sale 2024 में ऑफर्स
फ्लिपकार्ट के ग्राहकों के लिए 21 अक्टूबर से दिवाली सेल शुरू हो गई है. फ्लिपकार्ट की प्लस मेंबरशिप वालों के लिए 20 अक्टूबर से सेल का आगाज हो गया. 11 दिनों तक सेल लाइव रहेगी यानी 31 अक्टूबर तक आप फोन, स्मार्ट टीवी, होम अप्लायंसेज, स्मार्ट कैमरा, स्मार्टवॉच, गेमिंग कंसोल, चार्जर, कैबल, वॉशिंग मशीन, एसी और फ्रिज को सस्ते में खरीद पाएंगे. इस सेल के लिए एसबीआई बैंक के साथ हाथ मिलाया गया है, इसका मतलब कि सेल के दौरान खरीदारी करते वक्त एसबीआई कार्ड से पेमेंट पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा मिलेगा.
SBI पर मिलने वाले ऑफर्स
एसबीआई के फेस्टिव ऑफर्स के तहत टॉप कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड्स पर 32.5 फीसदी तक इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं.
Get up to 32.5% Instant Discount on top Consumer Durable brands (applicable on EMI transactions)
Click on the link to discover more such amazing offers: https://t.co/NARgBHUlGU
T&C Apply.
Don’t have an SBI Card? Apply Nowhttps://t.co/YOyjzvsN3I pic.twitter.com/zpIXmiBROL
— SBI Card (@SBICard_Connect) October 20, 2024