कैसी है श्रद्धा कपूर के आधार कार्ड की फोटो? सवाल पर ‘स्त्री 2’ एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

मुंबई. श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. फिल्म की सक्सेस ने उन्हें इंडस्ट्री की टॉप और महंगी एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल कर दिया है. हाल में वह एक इवेंट में शामिल हुईं. इस इवेंट ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वह अपनी मां-पिता से ज्यादा मौसी से सलाह लेती हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उनके पिता अक्सर उनके शूटिंग शेड्यूल और काम लेकर बात करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने आधार कार्ड से जुड़े एक सवाल पर जवाब भी दिया.

श्रद्धा कपूर ने सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में हिस्सा लिया. इस दौरान अभिनेत्री ने अपने पिता के संघर्ष, फिल्मों के चयन समेत कई विषयों पर बात की. श्रद्धा ने बताया कि उनके पिता उनसे हर बार शूटिंग के बारे में पूछते रहते हैं. उन्होंने कहा, “समय-समय पर वह मेरी शूटिंग के बारे में पूछते रहते हैं. मैं कोई भी फिल्म साइन करने से पहले उनसे पूछती हूं.”

श्रद्धा कपूर ने कहा, “मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है. वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने शुरुआत से ही सब कुछ बनाया है. श्रद्धा ने अपनी मौसी पद्मिनी कोल्हापुरे के बारे में भी बात की और बताया कि वह उनसे भी सलाह लेती हैं. श्रद्धा ने ‘स्त्री-2’ की हालिया सफलता के बारे में भी बात की और कहा, ‘ऐसी चीज का हिस्सा बनना बहुत अच्छा है जो मेरा बचपन का सपना रहा है.’

श्रद्धा कपूर ने दर्शकों के सवालों के जवाब भी दिए और उनके साथ मजेदार बातचीत भी की. दर्शकों में से एक लड़की ने श्रद्धा कपूर से पूछा,”आपके भी आधार कार्ड में वैसी वाली फोटो है.” श्रद्धा कपूर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “मैं नहीं दिखा सकती आधार कार्ड वाली फोटो.”

Tags: Bollywood actress, Shraddha kapoor

Source link