Pakistan Richest Person: वैसे तो पाकिस्तान की गिनती एक बदहाल मुल्क के तौर पर होती है. आतंकवाद और गलत आर्थिक नीतियों के कारण यह मुल्क गर्त में चला गया है इसलिए पिछले कुछ साल से पाकिस्तान नकदी संकट और महंगाई से जूझ रहा है. हालांकि, इस पड़ोसी मुल्क में भी कई अरबपति कारोबारी हैं जिन्होंने अपनी पहचान बनाई है, लेकिन भारत के अरबपति कारोबारियों के मुकाबले ये कमतर हैं. हम आपको पाकिस्तान के एकमात्र खरबपति बिजनेसमैन के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस मुल्क का सबसे रईस इंसान है.
हालांकि, पाकिस्तान का यह सबसे दौलतमंद शख्स हिंदुस्तान की एक अमीर महिला से बहुत पीछे है, बड़े उद्योगपतियों की तो बात ही मत करो. भारत की सबसे अमीर महिला और नेटवर्थ के मामले में तीसरी सबसे अमीर भारतीय, सावित्री जिंदल की संपत्ति, पाकिस्तान के सबसे रईस शख्स शाहिद खान से तीन गुना अमीर हैं. आइये आपको बताते हैं कौन हैं शाहिद खान और क्या बिजनेस करते हैं.
कौन हैं शाहिद खान
शाहिद खान की कुल संपत्ति पाकिस्तान में सबसे ज्यादा है. उनकी नेटवर्थ 1 लाख करोड़ के करीब है. दुनिया के अन्य बिजनेसमैन की तरह शाहिद खान भी कई तरह के व्यवसाय करते हैं. 74 साल के शाहिद खान एक पाकिस्तानी-अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन हैं. वह ऑटो पार्ट्स सप्लायर फ्लेक्स-एन-गेट के मालिक हैं, जिसमें 25,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं. इस बिजनेस फर्म के कई देशों में 69 मैन्युरैक्चरिंग सेंटर्स हैं. इसके अलावा, शाहिद खान, स्पोर्ट्स टाइकून भी हैं. वह स्पोर्ट से जुड़ी टीमों में पैसा लगाते हैं. फोर्ब्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 13.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर या 111674 करोड़ रुपये है.
सावित्री जिंदल से कैसे पीछे शाहिद खान
शाहिद खान की नेटवर्थ 1 लाख करोड़ से ज्यादा है, जबकि भारत की सबसे अमीर महिला और तीसरे नंबर की दौलतमंद शख्सियत सावित्री जिंदल की नेटवर्थ 3.66 लाख करोड़ है. ऐसे में सावित्री जिंदल के पास शाहिद खान की तुलना में 3 गुना ज्यादा संपत्ति है.
Tags: High net worth individuals, India pakistan, Success Story
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 12:52 IST