डेब्यू करते ही रातोंरात बना स्टार, फिर दे डाली 8 फ्लॉप फिल्में, संजय दत्त संग हिट थी एक्टर की जोड़ी

नई दिल्ली. बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर अरशद वारसी को कॉमेडी करने के बाद इंडस्ट्री में अलग पहचान मिली थी. साल 2003 में आई ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में सर्किट का किरदार निभाकर तो उनकी किस्मत ही बदल गई थी. अब अरशद वारसी ने खुलासा किया है कि वह फ्यूचर में किस तरह के किरदार निभाना चाहते हैं.

साल 1996 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखते ही अरशद ने ऑडियंस के दिलों को जीत लिया था. डेब्यू फिल्म में उनकी एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया था. आज वह फिल्मों और ओटीटी पर फैंस का दिल जीत रहे हैं. अब अरशद वारसी ने बताया, उन्हें किस तरह के किरदार निभाने में मजा आता है. बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी फिल्म जगत को कई मजेदार फिल्में दे चुके हैं. अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ के रिलीज की तैयारी में बिजी हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें किन किरदारों से खास लगाव है!

‘वो डायरेक्टर के घरों के चक्कर काटते थे’, स्टारकिड ने सुनाई पिता के संघर्ष की कहानी, बेटी खुद हैं हिट की गारंटी

अपकमिंग फिल्म को लेकर हैं एक्साइटेड
अरशद वारसी ने आगामी प्रोजेक्ट ‘बंदा सिंह चौधरी’ के बारे में बताया कि ‘बंदा सिंह चौधरी’ एक काल्पनिक कहानी है, जो उस समय की है जब भारत के पंजाब की धरती ने कई सामाजिक और राजनीतिक उथल-पुथल देखी थी. कहानी बताती है कि कैसे (अरशद का किरदार) अपने परिवार और अपने लोगों के लिए आतंकवादियों से लड़ने को तैयार हो जाता है. हालिया इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि ‘किसी भी किरदार की बारीकियां उस भूमिका को रोमांचक बनाती हैं और अभिनेता को अपना प्रदर्शन सुधारने में मदद करती है.’

इस तरह के किरदार की है चाह
अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने बताया, ‘मुझे लगता है कि एक किरदार के अलग अलग शेड्स एक्टर को निखरने संवरने का मौका देते हैं. विभिन्न रंग में रंगे किरदार निभाने का मजा ही कुछ अलग है. ‘जॉली एलएलबी’ फेम एक्टर ने बताया कि इस फिल्म में कहानी और किरदार सब कुछ वैसा ही है. यह हल्की-फुल्की शुरुआत है, जिसमें रोमांस है, परिवार है और इसे (कैरेक्टर) आप उठते हुए देखते हैं. जिसकी दुनिया अचानक बदल जाती है. एक्टर का कहना है कि एक ही किरदार में मौजूद अलग-अलग शेड्स आपको निखरने का मौका देते हैं. आपके पास चीजें होती हैं, परिस्थितियां बदलती हैं, कहानी बदलती है और कहानी के साथ आपकी भावनाएं बदलती हैं, यह सब करना मजेदार है. इसी तरह के किरदार निभाने में मजा भी आता है.

बता दें कि अरशद वारसी ने फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. महज 3 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 13 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन डेब्यू फिल्म के बाद ही अरशद बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप साबित होते चले गए. उन्होंने डेब्यू के बाद 8 फ्लॉप फिल्में दी थीं. फिर 2003 में थ आई फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ से उनकी किस्मत चमकी थी. इस फिल्म में संजय दत्त के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.

Tags: Arshad warsi, Bollywood news, Entertainment news., Sanjay dutt

Source link