‘HONESTY गलत पॉलिसी है’, एक्ट्रेस को अपनी सच्चाई का करना पड़ा भारी भुगतान, आयुष्मान खुराना ने सिखाया था सबक

नई दिल्ली.  एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस जो 65 साल की उम्र में सबसे ज्यादा फिल्में कर रहीं हैं. उन्हें उम्र के इस पड़ाव पर आकर दर्शकों के बीच वो पहचान मिल रही है जिसकी वो हकदार हैं. कभी काम के लिए मोहताज एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए बिना किसी संकोच के प्रोजेक्ट्स की मांग की थी और फिर उनके हाथ एक ऐसी फिल्म लगी जिसने उनकी किस्मत के सितारों को चमका दिया. इन दिनों नीना गुप्ता मलयालम एक्टर रहमान संग अपनी वेब सीरीज ‘1000 बेबीज’ के चलते सुर्खियों में छाई हुई हैं. इस शो के प्रमोशन के दौरान नीना गुप्ता ने अपने दशकों लंबे करियर और निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए.

यूट्यूबर सिद्धार्थ कनन को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने अपने दशकों लंबे करियर और उस दौर को याद किया जब उनके पास कोई काम ही नहीं था. वो कहती हैं कि इस इंडस्ट्री में ईमानदारी और सच्चाई का काफी भारी भुगतान करना पड़ता है. उनके बिंदास एटीट्यूड के बारे में जब सिद्धार्थ कनन ने उनसे सवाल पूछा तो वो कहती हैं, ‘ऑनेस्टी (सच्चाई) असल में गलत पॉलिसी है. हमें हमेशा से गलत सिखाया गया है.’

‘बधाई हो’ के सेट पर आयुष्मान खुराना से मिला सबक
वो आगे कहती हैं, ‘मैं हमेशा से ऐसी ही थी और मुझे जो दिखता था या जो लगता था मैं खुलकर बोल देती थी. इसका मुझे काफी खामियाजा भी उठाना पड़ा है. लोगों को सच सुनना पसंद ही नहीं है’. नीना गुप्ता ने बताया कि फिल्म ‘बधाई हो’ के सेट पर आयुष्मान खुराना ने उन्हें जिंदगी का बड़ा सबक दिया था. एक्टर ने उनसे कहा था कि इस इंडस्ट्री में लोगों को सच सुनना पसंद नहीं है. उन्हें खुद को कंट्रोल करना चाहिए.

खुद पर रखती हैं संयम
नीना गुप्ता कहती हैं कि आयुष्मान खुराना की बातों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने खुदको बदलने की पूरी कोशिश की. अब वो कुछ बोलने से पहले कई बार सोचती हैं और अगर बहुत जरूरत न हो तो वो चुप रहना पसंद करती हैं.

FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 09:15 IST

Source link