सबसे अजीब शहर से आईं युवतियां, IGIA पर खेला एक ऐसा खेल, ‘सन्‍न’ रह गए सबके सब

IGI Airport: दुनिया के सबसे अजीब शहर से आईं दो युवतियों ने अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए एक ऐसा खेल खेला, जिसे देखकर मौके पर मौजूद हर शख्‍स स्‍तब्‍ध रह गया. दरअसल, यह मामला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. 23 अक्‍टूबर की सुबह करीब साढ़े पांच बजे यह दोनों विदेशी युवतियां आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पहुंची थी. दोनों विदेशी युवतियां अपने नापाक मंसूबों को पूरी तरह से अंजाम दे पातीं, इससे पहले इन पर कस्‍टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) की नजर पड़ गई.

एयरपोर्ट कस्‍टम से जुड़े एक वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, दोनों युवतियों की आंखों की हरकतों को पढ़ने के बाद एआईयू की टीम को पूरा भरोसा हो गया कि इनके साथ कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है. संदेह के आधार पर इन दोनों युवतियों को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्‍टर (डीएफएमडी) से गुजरने के लिए कहा गया. जैसे ही ये दोनों युवतियां डीएफएमडी से गुजरी, एआईयू का शक पूरी तरह से पुख्‍ता हो गया. दोनों विदेशी युवतियों को हिरासत में लेकर तलाशी शुरू की गई. तलाशी के दौरान, इनके कब्‍जे से एक टिश्‍यू पाउच बरामद किया गया.

टिश्‍यू पाउच खोलते ही खुली रह गईं आंखें…
कस्‍टम अधिकारी के अनुसार, टिश्‍यू पाउच खोलते ही मौके पर मौजूद हर शख्‍स की आंखें खुली की खुली रह गईं. दरअसल, इस टिश्‍यू पाउच के भीतर से गोल्‍ड ज्‍वैलरी निकलना शुरू हो गई. कस्‍टम के अनुसार, इन दोनों के कब्‍जे से करीब 538 ग्राम गोल्‍ड ज्‍वैलरी बरामद की गई हैं, जिसे तस्‍करी के इरादे से दोनों युवतियां अपने साथ लेकर आईं थीं. इन दोनों युवतियों से बरामदगी का सिलसिला यहीं पर नहीं रुका. इनके बैग की तलाशी लेने पर उसके भीतर से चार आईफोन 16 प्रो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

सबसे अजीब शहर से आईं युवतियां, IGIA पर खेला एक ऐसा खेल, 'सन्‍न' रह गए सबके सब

दिल्‍ली एयरपोर्ट पर कस्‍टम ने दो विदेशी युवतियों को लाखों रुपए की ज्‍वैलरी और आईफोन 16 प्रो के साथ हिरासत में लिया है.

गिनीज बुक में दर्ज है इस अजीब शहर का नाम
उन्‍होंने बताया कि ये दोनों विदेशी युवतियां तुर्कमेनिस्तान मूल की नागरिक हैं. 23 अक्‍टूबर की सुबह दोनों अश्गाबात से आने वाली तुर्कमेनिस्तान एयरलाइंस की फ्लाइट T5-531 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची थीं. आपको बता दें कि तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्‍गाबात (Ashgabat) को दुनिया में सबसे अजीब शहर (World’s Strangest City) के तौर पर पहचाना जाता है. इसके अलावा, सफेद संगमरमर की इमारतों वाले अश्‍गाबात शहर का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है.

Tags: Airport Diaries, Crime News, Custom Department, Delhi airport, Delhi news, IGI airport

Source link