फेक है जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी के निधन की खबर, केयरटेकर ने दिया हेल्थ अपडेट, जानें क्या है पूरी सच्चाई

नई दिल्ली. जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी यानी अमिताभ बच्चन की सास की मौत की झूठी खबर सामने आई थी. हाल ही में जया बच्चन की मां की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. लेकिन अब सामने आ गया है कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. इंदिरा भादुड़ी पूरी तरह स्वस्थ हैं.

कुछ समय पहले खबर आई थी कि अमिताभ बच्चन की सास और जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी की मौत हो गई हैं. बताया जा रहा था कि 94 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है और वह लंबे समय से बीमार थीं. कई मीडिया रिपोर्ट में दावा भी किया गया कि ऐसा हुआ था. लेकिन अब एक और स्टेटमेंट सामने आया है कि वह जिंदा है और पूरी तरह स्वस्थ हैं. साथ ही इस फेक न्यूज से बचने की सलाह भी दी गई है.

मालदीव पहुंची कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना खान, समंदर किनारे की घुड़सवारी, फोटो शेयर कर बढ़ाया इंटरनेट का पारा

स्वस्थ हैं जया बच्चन की मां
इस खबर के सामने आते ही हड़कंप मच गया है कि आखिर किस तरह ऐसी झूठी खबर फैलाई जा सकती है. हाल ही में इंदिरा की केयरटेकर ने इस बात का दावा किया है और पुष्टि भी की है कि वह जिंदा हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि उनकी रीढ़ की हड्डी में परेशानी की वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट भी कराया गया है. केयरटेकर ने आज तक को बातचीत में सोशल मीडिया में चल रही इंदिरा भादुड़ी के निधन की खबरों को फेक बताया है.

झूठी थी अभिषेक बच्चन के रवाना होने की खबर
जया बच्चन की मां के निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में मातम का माहौल हो गया था. सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में जया बच्चन की मां के गुजरने की खबरें वायरल हो रही थीं. कहा तो ये भी जा रहा है कि अभिषेक बच्चन ये खबर सुनते ही भोपाल रवाना हो गए हैं. लेकिन सच तो ये है कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था. अभिषेक की नानी अस्पताल में हैं और स्वस्थ हैं.

बता दें कि सच सामने आने के बाद से लोग भी इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों की कड़ी अलोचना कर रहे हैं. किसी के मुश्किल वक्त में इस तरह की झूठी खबरें फैलना परिवार पर इमोशनल अत्याचार करने जैसा है.फिलहाल सब इंदिरा भादुड़ी के जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

Tags: Amitabh bachchan, Bollywood news, Jaya bachchan

Source link