लिस्टिंग के बाद अब किस भाव पर खरीदें हुंडई के शेयर, और गिरावट या बढ़ेगा भाव?

हाइलाइट्स

लिस्टिंग के बाद हुंडई मोटर के शेयरों में गिरावट गहराई.विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने मौजूदा भाव पर खरीदी की सलाह नहीं दी.कुछ ब्रोकरेज फर्म ने हुंडई के शेयरों पर बड़ा टारगेट प्राइस दिया है.

Hyundai Motor Shares: हुंडई मोटर के आईपीओ में आम निवेशकों ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया था, क्योंकि कंपनी जिस भाव पर इश्यू लेकर आ रही थी उस लिहाज से वैल्युएशन सही नहीं थे. एक्सपर्ट्स और निवेशकों का यह अनुमान सही साबित हुआ और हुंडई मोटर के शेयरों की लिस्टिंग कमजोर रही. लिस्टिंग के बाद शेयर 4 फीसदी से ज्यादा गिर गए. अब सवाल है कि किस भाव पर हुंडई मोटर के शेयर खरीदे जाएं ताकि यहां से मुनाफा हो. हुंडई मोटर के शेयरों की लिस्टिंग के बाद ब्रोकरेज हाउस ने खरीदी के लिए नए लेवल सुझाए हैं, साथ ही टारगेट प्राइस भी दिए हैं.

22 अक्टूबर को हुंडई मोटर के शेयरों की लिस्टिंग 1934 रुपये पर हुई, जो इश्यू प्राइस 1960 से 26 रुपये कम है. ऐसे में निवेशकों को लिस्टिंग के दिन नुकसान उठाना पड़ा. वहीं, इस शेयर ने 1970 रुपये का हाई लगाया और 1807 का लो लगाकर 1819 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड में क्यों लाया जा रहा ‘इनसाइडर ट्रेडिंग’ नियम, 1 नवंबर से होगा लागू, जानिए फिर क्या बदल जाएगा

1750 के लेवल तक करें इंतजार

ब्रोकरेज फर्म Emkay ने हुंडई मोटर के शेयरों को ₹1,750 के भाव पर खरीदने की सलाह दी है. यह प्राइस आईपीओ मूल्य ₹1,960 प्रति शेयर से 11% की गिरावट दर्शाता है. उधर, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में हुंडई मोटर के शेयर को लेकर 2345 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है और इसे खरीदने की सलाह दी है.

2472 रुपये तक जाएगा भाव?

वहीं, जापानी ब्रोकरेज फर्म, नोमुरा ने हुंडई मोटर के शेयरों पर ₹2,472 का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है. यह आईपीओ प्राइस से 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दिखाता है. ब्रोकरेज फर्म को कंपनी के मजबूत फंडामेंटल और नए प्रोडक्ट्स के दम पर अच्छी बिक्री का भरोसा है.

(डिस्क्लेमर: शेयरों को लेकर यहां दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की अपनी राय है. चूंकि, शेयर बाजार में पैसा लगाना मार्केट जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)

Tags: Business news, Hyundai Venue, IPO, Stock market today

Source link