नई दिल्ली. जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत ने हाल ही में अपना पहला घर खरीदने की बात कही. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना गया. सालों तक किराए पर रहने के फायदे बताते आए कामत का यह फैसला उनके फॉलोअर्स और आलोचकों के बीच बहस छेड़ गया. जहां कुछ लोगों ने उन्हें ‘पाखंड’ का शिकार बताया, वहीं कईयों ने उनके विचारों में आए बदलाव पर सवाल उठाए.
कामत लंबे समय से किराए पर रहने की वकालत कर रहे थे. उनके अनुसार, किराए पर रहना वित्तीय रूप से फायदेमंद है, क्योंकि यह आपको पैसे बचाने और उन्हें अन्य निवेशों में लगाने का अवसर देता है. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने पॉडकास्ट ‘WTF is with Nikhil Kamath’ के एक एपिसोड में बताया कि उन्होंने अपना घर खरीदने का फैसला क्यों लिया.
क्या बताया कारण
कामत ने कहा, “किराए पर रहने के अपने फायदे हैं, लेकिन एक बड़ा नुकसान भी है – यह अनिश्चितता कि कब आपको घर छोड़ना पड़ेगा.” उन्होंने आगे बताया कि हाल ही में उन्हें एक घर छोड़ना पड़ा, जहां वह और समय तक रहना चाहते थे. यह अनुभव उनके लिए काफी निराशाजनक था और इसी कारण उन्होंने घर खरीदने का निर्णय लिया.
आलोचना का सामना
कामत के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने उन्हें ‘विशेषाधिकार प्राप्त’ बताते हुए तंज कसे. एक यूजर ने लिखा, “आपने कहा कि घर खरीदना बुद्धिमानी नहीं है, लेकिन खुद आपने एक घर खरीद लिया? क्या आपकी सलाह सिर्फ गरीबों के लिए थी?” एक और यूजर ने टिप्पणी की, “कामत ने जो सलाह दी थी, वह अब खुद उस पर नहीं चल रहे. यह उन सभी के लिए एक सबक है जो सोशल मीडिया पर फाइनेंस विशेषज्ञों की बातों को आंख मूंदकर मानते हैं.”
घर खरीदने के पीछे की वजह
कामत ने स्पष्ट किया कि उनका विचार बदलने की मुख्य वजह किराए के घर की अनिश्चितता थी. उन्होंने कहा, “एक ऐसा घर होने का विचार, जहां आप लंबे समय तक रह सकते हैं और आपको बार-बार शिफ्ट नहीं करना पड़ेगा, काफी आकर्षक लगा.” उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को अपनी जरूरत और स्थिति के अनुसार अपने फैसले लेने चाहिए, ना कि सिर्फ सलाहकारों की बातों पर.
पैनल चर्चा में उद्योग जगत की हस्तियों रही मौजूद
अपने पॉडकास्ट में कामत ने रियल एस्टेट के बारे में अपने अनुभव साझा करने के साथ ही उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों जैसे प्रेस्टिज ग्रुप के चेयरमैन इरफान रजाक, वीवर्क इंडिया के सीईओ करण विरवानी, और ब्रिगेड ग्रुप की कार्यकारी निदेशक निरूपा शंकर को भी आमंत्रित किया. उन्होंने इस चर्चा में रियल एस्टेट से जुड़े विभिन्न पहलुओं और निवेश के बारे में बातचीत की.
Tags: Business news, Property
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 22:38 IST