न आर्यन खान, न सारा अली, सबसे अमीर है ये स्टार किड, 1000 करोड़ कंपनी का है मालिक, नेटवर्थ में सलमान भी पीछे!

नई दिल्ली: आउटसाइडर की तुलना में आर्यन खान और सारा अली खान जैसे स्टार किड्स के लिए फिल्मों में करियर बनाना काफी आसान होता है. वे कई फ्लॉप देने के बाद भी जमे रहते हैं. हालांकि, हम आपको एक ऐसे स्टार किड्स के बारे में बताएंगे, जिसके पास सहूलियते थीं, लेकिन वह अपने टैलेंट के दम पर सफल हुआ और खुद का एंपायर खड़ा किया. वे आज सबसे अमीर स्टार किड है जो 1000 करोड़ की कंपनी का मालिक है. आप उनकी नेटवर्थ जानकर हैरान रह जाएंगे.

यह स्टार किड न तो शाहरुख का बेटा आर्यन खान है, न ही उनकी बेटी सुहाना खान. जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ भी स्टारडम में उनके करीब नहीं हैं और न ही सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान उनके जितनी सफल हो पाई हैं. हम बात कर रहे हैं सबसे अमीर स्टार किड ऋतिक रोशन की. एक्टर और फिल्म निर्माता राकेश रोशन के बेटे ऋतिक ने ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ऋतिक रोशन ने 24 साल में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और अपने टैलेंट से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है.

2013 में शुरू की थी कंपनी
ऋतिक रोशन ने नवंबर 2013 में अपना क्लोदिंग ब्रांड HRX लॉन्च किया था. डीएनएइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह एक फिटनेस और लाइफस्टाइल ब्रांड है जो जूते, ड्रेस और सपोर्टिंग गैजेट्स सहित कई तरह के प्रोडक्ट बेचता है. ऋतिक की कंपनी HRX की मौजूदा समय में कीमत 1000 करोड़ रुपये बताई जाती है. यानी वे 1000 करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक हैं, इस तरह वह सबसे अमीर स्टार किड बन गए हैं. कथित तौर पर इस रेस में ऋतिक ने अपने सीनियर सलमान खान को भी पछाड़ दिया है.

ऋतिक की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी.

कितनी है ऋतिक रोशन की नेटवर्थ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन की नेटवर्थ 3100 करोड़ रुपये है. सलमान खान की नेटवर्थ 2900 करोड़ रुपये बताई गई है, जबकि अक्षय कुमार की नेटवर्थ 2500 करोड़ रुपये है. आमिर खान की नेटवर्थ 1862 करोड़ रुपये है. ऋतिक सबसे अमीर स्टार किड हैं, लेकिन वह बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर नहीं हैं. सबसे अमीर बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान हैं, जिनकी नेटवर्थ 7300 करोड़ रुपये बताई गई है. काम की बात करें तो ऋतिक रोशन आखिरी बार ‘फाइटर’ में नजर आए थे. वे जल्द ही ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे, जो अगले साल रिलीज होगी.

Tags: Hrithik Roshan

Source link