- October 24, 2024, 19:37 IST
- entertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली. इंडियन गानों पर रील बना बनाकर किली पॉल भारत में काफी मशहूर हो चुके हैं. अब उन्होंने तेरे बिना गुजारा पर एक ऐसी रील बनाई है, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा चुकी है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि इसका इंडिया का आधार कार्ड बनवाओ.